Business Idea: शुरू करे फिल्टर पानी बेचने का व्यापार| हर दिन होगी मोटी कमाई!

Business Idea: अक्सर अपने सुना होगा जल है तो कल है यदि जल नही तो कुछ मुमकिन नही| यही वजह है कि दुनिया में पानी का कारोबार सबसे बड़ा है पानी की जरुरत हर किसी को होती है  खासकर प्यास मिटने के लिए. यदि आप मन में फिल्टर पानी बेचने का व्यापार का प्रसन आया हो तो आप बिलकुल ठीक जगह आये है आज हम आपको बतायेंगे. कम रूपये लगाकर पानी प्लांट का बिजनेस आप कर सकते है जिससे आप हर दिन एक मोटी कमाई कर सकते है|

Business Idea: शुरू करे फिल्टर पानी बेचने का व्यापार| हर दिन होगी मोटी कमाई

आइये जानते है Business Idea

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न…

  1. वाटर प्लांट बिजनेस प्लानिंग|
  2. मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस कैसे बनता है|
  3. पानी बेचने के लिए लोकेशन का चुनाव|
  4. वाटर प्लांट बिजनेस में कितना होगा खर्च|
  5. वाटर प्लांट बिजनेस में कितना होगा मुनाफा|

1. वाटर प्लांट बिजनेस प्लानिंग:

 फिल्टर पानी बेचने का व्यापार बिजनेस प्लानिंग:

यदि आप फिल्टर पानी बेचने का व्यापार शुरू करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले एक कंपनी बना लें. कंपनी एक्ट के तहत कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाएं. कंपनी का पैन नंबर और जीएसटी नंबर और मांगे जाने वाली अन्य जानकारी आदि लें क्योंकि इसकी जरुरत सदैव पड़ती है. अपने मकान में बोरिंग तथा अच्छी क्वालिटी आरओ और चिलर मशीन व कैन आदि लेना होगा एवं इन सबको रखने के लिए १००० से २००० स्क्वायर फिट कम से कम जगह होनी चाहिए ताकि पानी के स्टोरेज किया जा सके |

2 . मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस कैसे बनता है:

मिनरल वाटर बेचने  व्यापर लाइसेंस कैसे बनता है:

आपको पता है की देश में किसी भी तरह के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ सरकारी काम (रजिस्ट्रेशन) करवाना होता है।आपको पानी का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी अपनी फर्म को पहले रजिस्टर कराना होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पानी की क्वालिटी रिपोर्ट बनवानी होगी, साथ ही आपको खाद्य विभाग (fssai) से परमिशन लेनी होगी।

इसके अलावा आपको छोटे स्तर पर एक उद्योग का सर्टिफिकेट(msme) और राज्य या स्थानीय सरकार से ‘पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट’ का भी रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि आप इन सरकारी कामों को पूरा नहीं करते हैं तो आपको अपने फिल्टर पानी बेचने का व्यापार में कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। इन सारी प्रक्रिया के बाद आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल था व्यापर को साकार कर सकते है |

3.पानी बेचने के लिए लोकेशन का चुनाव:

 फिल्टर पानी बेचने व्यापार लोकेशन

फिल्टर पानी बेचने का व्यापार ग्रामीण इलाके से जयादा शहरो के लिए लाभकरी है हम आपको बता दे की इस बिजनेस को अच्छी तरह से करने के लिए आपको शहर की ऐसी लोकेशन का चुनाव करना होगा जहाँ पानी के साधन कम हो या ये भी बोल सकते है की जहाँ पानी की जरुरत ज्यादा पड़ती हो. अगर आप ऐसी जगह पर इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो यहां पर आप कम समय में एक अच्छा बिज़नस मार्केट बना कर हर दिन होगी मोटी कमाई कर सकेंगे |

4. वाटर प्लांट बिजनेस में कितना होगा खर्च:

 फिल्टर पानी बेचने व्यापार का खर्च

फिल्टर पानी बेचने का व्यापार करने के लिए आपको कम से कम ३ लाख से ५ लाख तक का निवेश करना पढ़ सकता है सबसे जयादा ये सोचने का विषय है की पानी की सप्लाई के लिए किस साधन का इस्तेमाल करने पढ़ सकते है इसके लिए आपको  कम से कम एक छोटी गाड़ी खरीदनी होगी जो घर-घर या ऑफिस में सप्लाई करेगी और आपको यदि बोतल सप्लाय करना हो तो बोतल तथा पैकिंग पैर भी खर्च करना पद सकता है जो आपके लिए थोडा जयादा खर्च का करण बन कर मुश्किले कर सकता है  इसका खर्च भी पहले से जोड़ लें और अपने बिजनेस का प्लान करें |

5. वाटर प्लांट बिजनेस में कितना होगा मुनाफा:

 फिल्टर पानी बेचने व्यापार मुनाफा

फिल्टर पानी बेचने का व्यापार से लोग कई हद तक मुनाफा कमा रहे है और अपने एक छोटे से पानी से एक बड़ी कंपनी बना कर नाम कमा रहे है आप का भी वाटर प्लांट मशीन की क्षमता 1000 लीटर प्रति घंटा पानी प्रोडक्शन की है तो आप भी अपनी कम्पनी से महीनो में ३०००० से ५०००० तक की कमाई कर के एक अच्छा मोटा मुनाफा कमा सकते है अगर आप फिल्टर पानी का बिजनस करते हैं तो साल भर में ही आपकी लागत निकल जाएगी और अगले साल से ही आपका मुनाफा शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़े- Daily income business without investment: 5 बेहतरीन तरीकें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *