News Jungal Media

दिल्ली में चोरी के शक में 3 घंटे तक पिटाई करने से हुई नाबालिग की मौत; 2 गिरफ्तार

न्यू संजय अमर कालोनी में चोरी के शक में कुछ लोगों ने एक नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बिजली के खंभे से बांधकर उसे बुरी तरह से करीब तीन घंटे तक मारा-पीटा गया। मृतक की पहचान 17 वर्षीय कांति नगर निवासी के रूप में की गई है।

News Jungal Desk: न्यू संजय अमर कालोनी में चोरी के शक में लोगों ने एक नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बिजली के खंभे से बांधकर उसे बुरी तरह से करीब तीन घंटों तक पीटा गया। मृतक की पहचान 17 वर्षीय कांति नगर निवासी के रूप में की गई है। फर्श बाजार थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की है।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने वारदात में शामिल समीर व कलीम को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपितों की फिलहाल तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह 6:41 बजे पुलिस को सूचना मिली कि घर में चोरी करते हुए एक शख्स काे पकड़े रखा गया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां 1 किशोर अचेत हालत में पड़ा हुआ था।

बता दें, कि रात तीन बजे वह एक घर में चोरी करने के लिए गया था, तभी उसे पकड़ लिया गया। उसे घायल हालत में डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 11 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को पता चला कि किशोर नशे का आदी है और उसके पिता की मौत हो चुकी है, परिवार में मां व एक बड़ा भाई है।

खंभे में बांधकर 3 घंटे तक पीटा

उसके स्वजन ने पुलिस को बताया कि किशोर सोमवार रात 11:30 बजे हेडगेवार अस्पताल के पास खाना खाने की बात कहकर घर से बाहर निकला था। सुबह छह बजे उन्हें पता चला कि न्यू संजय अमर कालोनी में कुछ लोगों ने खंभे में उसे रस्सी से बांधकर बहुत पीटा है। 3 से 6 बजे के बीच उसे बहुत पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Read also: जिहादियों का एमपी कनेक्शन आया सामने; जाकिर नाइक पर पर धर्म परिवर्तन कराने का खुलासा

Exit mobile version