Mirzapur 3 Bonus Episode :’मिर्जापुर’ में फिर लौट रहे है मुन्ना भईया, मचने वाला है फिर बवाल |

Mirzapur 3 Bonus Episode : मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड की रिलीज डेट सामने आ गई है | प्राइम वीडियो ने एक टीजर जारी किया है जिसे देखकर लगता है कि फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है |

मिर्जापुर के तीनों सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला | सीरीज के हालिया रिलीज सीजन में लोगों को अपने फेवरेट किरदार मुन्ना भैया की कमी खली |

Mirzapur 3 Bonus Episode

ऐसे में फैंस ने मिर्जापुर की दुनिया में भौकाल को अपने सिग्नेचर स्टाइल में वापस लाने की मांग की |10 एपिसोड्स का लुत्फ उठा चुके दर्शकों के लिए अब प्राइम वीडियो बोनस एपिसोड (Mirzapur 3 Bonus Episode Review) लेकर आ रहा है जिसमें मुन्ना भैया की वापसी को लेकर खुलासा हो गया है |

दरअसल प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड का टीजर (mirzapur season 3 bonus episode teaser) जारी किया | इसमें दर्शकों के फेवरेट मुन्ना भैया (Munna Bhaiya Returns in Mirzapur) दिखाई दिए | यानी साफ है कि मिर्जापुर में मुन्ना भैया की वापसी हो रही है |

read more : Nagarjuna Property Controversy :South स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण का था आरोप

कब रिलीज होगा बोनस एपिसोड? (Mirzapur 3 Bonus Review)

मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड (Mirzapur Season 3 bonus episode) के टीजर में मुन्ना भैया दिखाई दे रहे हैं | वे कहते हैं- ‘हम क्या गए पूरा बवाल मच गया, सुना है हमारे लॉयल फैंस बहुत मिस किए हमको |

Mirzapur 3 Bonus Episode Review

सीजन 3 में कुछ चीजें मिस की हैं आपने, वो हम खोज कर ले आए हैं, जस्ट फोर यू, मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से | क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं.’ इस टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड (mirzapur 3 bonus episode release date) आ रहा है | मिर्जापुर ऑन प्राइम, बोनस एपिसोड, 30 अगस्त’ |

read more :  Border 2 Release Date Announced :देश की सबसे बड़ी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सनेमघरों में आने की तैयारी कर चुकी है, जाने कब आयेगी ये फिल्म

मिर्जापुर 3 की स्टार कास्ट (Mirzapur 3 Bonus Episode Star Cast)

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी मिर्जापुर सीजन 3 का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है | वेब सीरीज में कई शानदार कलाकार शामिल हैं |

Mirzapur 3 Bonus Review

मिर्जापुर 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि (mirzapur 3 cast) शामिल हैं |

read more : Stree 2 Box Office Collection :स्त्री 2 ने तोड़े कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड ,500 करोड़ का आंकड़ा के पास पहुँचने वाली है स्त्री की कमाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top