Mobikwik Share Price: फिनटेक कंपनी का मोबिक्विक शेयर धमाकेदार लिस्टिंग के बाद पहुंचा 525 रुपये पार !

 Mobikwik Share Price: 279 रुपये इश्यू प्राइस वाला स्टॉक करीब 59 फीसदी के उछाल के साथ 442 रुपये पर लिस्ट हुआ लेकिन इसके बाद खरीदारी लौटने के चलते स्टॉक 525 रुपये के हाई पर जा पहुंचा है |

फिनटेक (Fintech) कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ (One MobiKwik Systems IPO) की स्टॉक एक्सचेंज पर जोरदार लिस्टिंग हुई है | 279 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक करीब 59 फीसदी के उछाल के साथ 442 रुपये पर लिस्ट हुआ |

Mobikwik IPO Subscription

लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर में तेजी यही नहीं थमी बल्कि इसके बाद भी शेयर में खरीदारी के बाद मोबिक्विक सिस्टम्स का स्टॉक 88 फीसदी के उछाल के साथ 525 रुपये पर जा पहुंचा है | फिलहाल शेयर 81 फीसदी के उछाल के साथ 500 रुपये (Mobikwik Share Price)पर कारोबार कर रहा है | 

2936 करोड़ है मार्केट कैप (Mobikwik IPO Market Cap)

मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ बीएसई (BSE) पर 60 फीसदी के उछाल के साथ 442.25 रुपये पर लिस्ट हुआ जबकि एनएसई (NSE) पर 59 फीसदी के उछाल के साथ 440 रुपये पर लिस्ट (Mobikwik IPO Listing) हुआ है | इस शानदार लिस्टिंग के पास फिनटेक कंपनी का मार्केट कैप 2927 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है | 

read more : MobiKwik IPO Allotment :जाने कैसे चेक करें मोबिक्विक IPO का शेयर अलॉटमेंट !

Mobikwik IPO Subscription

MobiKwik Systems IPO के शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद से ही बंपर लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही थी | MobiKwik Systems का आईपीओ 126 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें रिटेल कैटगरी (Retail Catogory) 142 गुना और संस्थागत निवेशकों (QIB) का कैटगरी 126 गुना सब्सकक्राइब हुआ था |

Mobikwik IPO Market Cap

फिनटेक ने आईपीओ के जरिए बाजार से 572 करोड़ रुपये जुटाये हैं | MobiKwik Systems ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 265 -279 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड (mobikwik ipo price band) फिक्स किया था |

क्या करती है One MobiKwik (One Mobikwik Company Details)

मोबिक्विक 2008 में बनी थी और ये एक क्रेडिट ऑफरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है जिसका इस्तेमाल डिजिटल वॉलेट के रूप में  किया जा सकता है | मोबिक्विक की मदद से आप अपने वॉलेट में पैसे डालकर या अपने बैंक खाते को इससे जोड़कर कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं |

Mobikwik IPO Listing

यह प्लेटफॉर्म आपको पैसे भेजने और प्राप्त करने, मोबाइल रिचार्ज, बिजली और इंटरनेट-डीटीएच बिलों का भुगतान करने और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी फैसिलिटी देता है | 

read more : Mobikwik IPO: Mobikwik के IPO ने पहले दिन ही मचाया धमाल, सिर्फ 1 घंटे में ओवर सब्सक्राइब !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top