Mobile Tower Installation :अगर आप भी अपने घर की खाली छत को उपयोग में लाकर उससे पैसा कमाना चाहते है तो घर पर लगवाए मोबाइल टावर

Mobile Tower Installation :50 से 60 हजार रुपये महीना कमाने का मौका कोई नहीं चूकना चाहेगा | कमाने के लिए जब कुछ भी करना पड़े तो सोने पे सुहागे वाली बात सच हो जाती है | यदि आप भी हर महीने इतना ही पैसा कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है |

यदि आपके पास 500 वर्गफुट की जगह खाली है तो हर आपका काम बन सकता है | यह बेहद आसान है | इसके लिए आपको शुरुआत में कुछ कागजी कार्यवाही करनी होगी और बाद में कुछ नहीं करना होगा |

Mobile Tower Installation

शुरुआत में आपको मोबाइल कंपनी से बातचीत करके मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) लगवाने की कोशिश करनी होगी | कंपनी सर्वे के बाद आपकी खाली जगह पर टॉवर लगा देगी और हर महीने हजारों रुपये की कमाई शुरू हो जाएगी |

मोबाइल टावर लगाने के लिए छत पर 500 वर्ग फुट की जगह चाहिए | लेकिन खाली जमीन पर 2000 वर्ग फुट से 2500 वर्ग फुट (Mobile tower installation area in India) की आवश्यकता होगी | जमीन का साइज इस बात पर निर्भर करता है कि वह शहरी इलाके में है या फिर ग्रामीण |

mobile tower agreement

इसके अलावा आपको यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि आपकी जमीन किसी अस्पताल से 100 मीटर से दूरी पर ही हो | साथ ही वहां घनी आबादी वाला क्षेत्र न हो | मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन लोगों के लिए खतरा बन सकती हैं |

Read More : BSNL 5G Trial : Jio और Airtel की बढ़ेंगी मुश्किलें BSNL 5G पर हुयी पहली कॉल लॉन्च की तैयारी

कैसे लगेगा टावर (Mobile Tower Kaise Lagwaye)

कोई भी टावर कंपनी आपको सामने से कॉल नहीं करती है | टावर लगवाने के लिए आपको ही कंपनी के पास आवेदन (Mobile Tower installation apply online) करना होता है | इसके बाद कंपनी के लोग आपकी जमीन या छत का मुआयना करने आएंगे |

Mobile Tower Kaise Lagwaye

अगर उन्हें सबकुछ ठीक लगा तो आपके साथ एग्रीमेंट (mobile tower agreement) साइन कर लेंगे | इसके बाद कंपनी आपको समझौते के हिसाब से पैसे देगी |

Read More : Vivo V40 Review: कैमरा ही नही हर चीज में गजब है वीवो का V40!

कितनी होगी कमाई (Mobile Tower Installation Rent)

आपकी कमाई कितनी होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका टावर कहां लगाया जा रहा है | इसके साथ ही आप कौन सी कंपनी का टावर लगवा रहे हैं | हर कंपनी अपना टावर लगवाने के लिए अलग-अलग रकम देती है |

Mobile Tower Installation Rent

हालांकि, इसके रेंट की अपर रेंज 60,000 रुपये तक जबकि न्यूनतम आपको 10,000 रुपये तक (Mobile tower installation rent in India) मिल जाएगा |

टावर लगाने वाली कंपनियां (Mobile Tower Installation Company)

एयरटेल, अमेरिकन टावर कॉपरेटिव, बीएसएनएल टेलिकॉम टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर, एसार टेलीकॉम, जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एचएफसीएल कनेक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर – इंफोटेल ग्रुप, आइडिया टेलिकॉम इन्फ्रा लिमिटेड, रिलायंस इन्फ्राटेल और वोडाफोन टावर (mobile tower installation company in India) लगाती हैं |

Mobile Tower Installation Company

टावर लगाने के लिए जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज, नगर पालिका की एनओसी और अगर टावर छत पर लग रहा है तो स्ट्रक्चरल सेफ्टी प्रमाण पत्र की जरूरत (documents required for mobile tower installation) होती है |

Read More :  Realme 13 Pro 5G Vs Realme 13 Pro+5G: छोटे मियाँ या बड़े मियाँ, कौन सा फ़ोन है बेहतर ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top