केदारनाथ धाम में देश विदेश से श्रद्वालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते हैं, जिनमें से कई भक्त मोबाइल से फोटो खीचने के लिए प्रतिबंधित गर्भगृह का भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। जिससे धार्मिक भावनाएं को चोट पहुंच रही है। इस प्रक्रम को रोकने के लिए मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है।
News Jungal Desk: केदारनाथ धाम में देश-विदेश से आ रहे यू-ट्यूबर-ब्लॉगर के द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर बनाए जा रहे वीडियो पर अंकुश लगाने के लिए मंदिर समिति ने बड़ा फैसला किया है। मंदिर समिति ने मंदिर के भीतर फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मंदिर समिति के कार्याधिकारी ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर बनाए जा रहे वीडियो पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए वर्तमान में मंदिर समिति दर्शन के लिए मंदिर के अंदर जाने वाले भक्तों के मोबाइल स्वीच आँफ करने पर प्रवेश दे रही है। लेकिन इसके बावजूद अभी भी वीडियो वायरल हो रहे हैं। लिहाजा मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है।
वहीं मंदिर समिति के एक सदस्य ने बातचीत में बताया कि मंदिर परिसर में लगातार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर पुलिस को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो / इंस्टाग्राम रीलस बनाई जा रही हैं, जिस कारण यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों के साथ देश-विदेश में रहने वाले भक्तों की धार्मिक भावनाओं को लगातार ठेस पहुंच रही है तथा इस सम्बन्ध में उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं लिहाजा पुलिस को कठोर निगरानी रखते हुए इस ओर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए ताकि इस प्रकार का कृत्य दोबारा न हो।
Read also: राजस्थान को मिलेगी 7 जुलाई को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात,ये होगा रूट, समय और किराया