पीएम मोदी ने पटना गुरुद्वारे में परोसा लंगर : पीएम मोदी ने पगड़ी बांधकर पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में की सेवा तो मीका का यूं आया रिएक्शन

पीएम मोदी ने पटना गुरुद्वारे में परोसा लंगर : सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन करने के बाद सेवा की थी | पीएम मोदी ने गुरुद्वारा पटना साहिब में लंगर भी परोसा था |

 pm modi visits patna sahib gurdwara

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पगड़ी बांधे नजर आए थे | इस पर मीका सिंह का रिएक्शन आया है| पीएम मोदी ने पटना गुरुद्वारे में परोसा लंगर वाला विडियो खूब वायरल हुआ है |

सोशल मीडिया में वायरल हुआ पीएम मोदी का पगड़ी बांधने वाला विडिओ :

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन करने के बाद सेवा की थी | पीएम मोदी ने गुरुद्वारा पटना साहिब में लंगर भी परोसा था | इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पगड़ी बांधे नजर आए थे |उनका वीडियो और फोटो खूब वायरल भी हुए थे | इस वीडियो पर सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हुई थी |

PM Modi performs sewa at gurudwara patna

अब पीएम मोदी के पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में सेवा को लेकर फिल्म इंडस्ट्री से भी रिएक्शन आ रहे हैं | मीका ने पीएम मोदी का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है और इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है |उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है |

मीका ने भी की मोदी की तारीफ :

सिंगर मीका सिंह (mika singh)ने पीएम मोदी के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन करने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरुजी की फतेह, नरेंद्र मोदी जी तुसी ग्रेट हो | भाजी पगड़ी बांध के बहुत ज्यादा सोहणे लग रहे हो | एकदम शानदार.’ इस तरह उन्होंने पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है | 

मिका ने की Pm की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिन दौरे के दूसरे दिन सोमवार की सुबह गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पहुंचे | इस दौरान प्रधानमंत्री केसरिया रंग की पगड़ी बांधे नजर आए | पीएम मोदी ने मत्था टेका और लंगर में सेवा की | बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 को वाराणसी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन भरा है |

राजनीति से जुड़ी news के लिए जुड़े रहे News Jungal से |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top