महेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार)
कानपुर। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि भारत मजबूत होगा तो पूरे विश्व का हिन्दू सुरक्षित होगा। भारत वर्ष तो हिंदू समाज का घर है। इसकी सुरक्षा प्रतिष्ठा विश्व भर के हिंदू के सुरक्षित रहने की गारंटी है। विश्व में हिंदू समाज के संगठन का काम चल रहा है। भारत में ये काम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कर रहा है।

कानपुर में नए संघ कार्यालय के उद्धाटन मौके पर मोहन भागवत ने कहा कि संघ का कार्य राष्ट्र निर्माण से जुड़ा है और इस नए कार्यालय से समाज में और भी प्रभावी ढंग से काम किया जाएगा। भागवत ने कहा कि उनका उद्देश्य भारत को मजबूत, आत्मनिर्भर और सांस्कृति रूप से समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का है। भागवत करवालो नगर में केशव भवन में लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय सेवक संघ का काम किसी एक जाति, धर्म या समूह के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए है। आक्रांताओं ने हमें लूटा और पीटा। अपने समाज में पिछले दो हजार सालों से आपसी स्वार्थों में लगे रहे। आज उत्सव का वातावरण कई बार आया, लेकिन इतनी भीड़ कभी नहीं देखी।

गौरतलब है कि कानपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नए कार्यालय का नाम डॉ केशव भवन रखा गया है। यह भवन संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृति को समर्पित है। यहां शाखा बैठकों के साथ-साथ सामाजिक सेवा, शिक्षा, राष्ट्रवादी विचारों के प्रसार और युवा मार्गदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय संघ चालक रहे वीरेंद्र पराक्रमा जीत सिंह, कानपुर प्रान्त संघ चालक भवानी भीख तिवारी, प्रांत प्रचारक श्रीराम, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, राकेश सचान, महेश त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।