News Jungal Media

संन्यास के बाद मोईन अली का भारत पर आया बयान, बोले-‘भारत जाने का सवाल ही नहीं उठता’

पांचवें टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर ने एक बार फिर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछली बार उन्होंने 2021 में भी ऐसा किया था. भारत दौरे पर आने के सवाल पर उन्होंने साफ मना कर दिया है.

News Jungal Desk: इंग्लैंड ने एशेज के 5वें टेस्ट को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. इससे पहले उन्होंने तीसरा टेस्ट भी जीता था. जबकि चौथा मैच ड्रॉ रहा था. पांचवें टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen ALi) ने एक बार फिर संन्यास का ऐलान कर दिया है. इससे पहले उन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. संन्यास के बाद उन्होंने भारत दौरे के सवाल को लेकर बड़ा बयान जारी किया है.

मोईन अली ने एक निजी वेबसाइट पर कहा, “वो पहले से जानते हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के वेन्यू की घोषणा हुई तो बैज (ब्रैंडन मैक्कुलम) ने मुझसे दूसरे दिन के खेल में इसके बारे में पूछा. मैंने साफ कह दिया है. मैं भारत नहीं जा रहा हूं. इसका कोई सवाल ही नहीं उठता कि मैं भारत जाऊं. मेरे लिए अब सबकुछ ठीक है. मुझे इस तरह फिनिश करके काफी अच्छा लगा है. यह काफी शानदार सफर था.”

मोईन ने आगे कहा,” टेस्ट क्रिकेट ही बेस्ट क्रिकेट है. काश मैं समय को थोड़ा पीछे कर सकता. अगर मैं अपने करियर को देखूं तो वह उतार-चढाव वाला रहा है. मैंने भी कभी इसमें बदलाव नहीं किया है. मैंने इसे बस एंजॉय किया. मेरे लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैंने कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.”

बता दें कि मोईन ने इंग्लैंड के लिए कुल 68 टेस्ट मैच खेलें हैं. इस दौरान कुल 118 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 3094 रन निकले हैं. उनका औसत कुछ खास नहीं सिर्फ 28.13 का रहा है. अली के नाम टेस्ट में कुल 5 शतक और 15 अर्धशतक हैं. वही गेंदबाजी करते हुए देखे तो अभी तक उन्होंने 118 इनिंग्स में कुल 204 विकेट लिए हैं.

Read also: Shivpuri Crime: नशे की हालत में अपनी पत्नी का गला हसिया से काटा , उसके चरित्र पर करता था संदेह, आरोपी गिरफ्तार….

Exit mobile version