Site icon News Jungal Media

इस वर्ष मानसून के देरी से आने की आशंका, केरल में 4 जून तक दे सकता है दस्तक

IMD Monsoon Update: मौसम विभाग कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने में थोड़ी देरी होने की संभावना है. केरल में मानसून के चार जून को आने की संभावना है.’ दक्षिणी राज्य में मानसून पिछले साल 29 मई, 2021 में 3 जून और 2020 में 1 जून को पहुंचा था.

News Jungal Desk: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत में थोड़ी देरी होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि इसके चार जून तक दस्तक देने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रूप से 1 जून को केरल में प्रवेश कर लेता है. इसमें आमतौर पर लगभग 7 दिनों की देरी या जल्दी शामिल होती है.

मौसम विभाग कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन में थोड़ी देरी होने की संभावना है. केरल में मानसून के 4 जून को आने की संभावना है.’ दक्षिणी राज्य में मानसून ने पिछले साल 29 मई, 2021 में 3 जून और 2020 में 1 जून को दस्तक दी थी.

भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगे बढ़ना केरल के ऊपर मानसून के आरंभ से चिह्नित होता है और यह एक गर्म और शुष्क मौसम से वर्षा के मौसम में रूपांतरण को निरुपित करने वाला एक महत्वपूर्ण संकेत देता है. जैसे जैसे मानसून उत्तर दिशा में आगे की ओर बढ़ता है, इन क्षेत्रों को चिलचिलाती भरी गर्मी के तापमान से राहत मिलने लगती है.

Read also: कर्नाटक का CM कौन? DK शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद मंजूर नहीं

Exit mobile version