News Jungal Media

Monsoon Skin Care Tips: बारिश के मौसम में रूखे चेहरे को बचाने के 5 आसान और प्रभावी तरीके….

Monsoon Skin Care Tips: बदलते मौसम के साथ सभी को अपने शरीर और त्वचा का ख्याल रखना चाहिए क्यूँकी ये आपके चेहरे को रुखा बना सकती है, ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है बारिश के मौसम में, जब आपका चेहरा बारिश के पानी से लगातार गिल्ला होता रहता है तो वह धीरे धीर रुखा होने लगता है। इस रूखेपन की वजह से चेहरा खिंचने से लगता है और चेहरे पर सफेद धब्बे आ जाते है । जब ऐसा होता है तो त्वचा अपना ग्लो धीरे धीरे खोने लगती है |

ऐसे में बारिश के मौसम में अगर आपको भीगना पसंद है तो अपनी त्वचा कभी खास ध्यान रखने की आपको बहुत जरूरत है। तो चलये आज की इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी सी चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल करके आप चेहरे की नमी बरकरार रख सकती हैं। इसके साथ ही ये चीजें बारिश की वजह से होने वाली खुजली को भी दूर करने का काम करेंगी।

एलोवेरा जेल 

aloevera gel benefits

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो बद्दी ही आसानी से आपको अपने घर के आस पास मिल जाएगा, एलोवेरा जेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, जिसकी वजह से आपकी त्वचा पहले से कहीं ज्यादा चमकने लगती है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल को सीधे अपनी त्वचा पर लगा कर इसे सूखने दें। इससे आपकी त्वचा को राहत मिलेगी और आपका चेहरा पहले की तरह ग्लो करने लगेगा |

शहद

शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है। शहद को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे भी चेहरे की ड्राईनेस दूर हो जाएगी।

नारियल का तेल

हर घर में कोकोनट का तेल तो मिल जाएगा। ये त्वचा के लिए एक उत्तम मॉइस्चराइजर है। यह त्वचा की गहराई तक जाकर उसे नमी देता है और रूखी त्वचा को नरम बनाता है। ऐसे में हर रोज रात को सोने से पहले नारियल का तेल चेहरे पर लगाएं।

दही

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को साफ करता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है। ऐसे में आप दही को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ सकते हैं और फिर ठंडे पानी से धो सकते हैं। इससे भी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी। 

ओटमील और दूध का पैक

आपकी तवचा को नमी प्रदान करने के लिए हम बात करेंगे ओटमील और दूध के मिश्रण की, यह मिश्रण आपके चेहरे को नामी प्रदान करता है, इस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ओटमील और 3 चम्मच दूध का पेस्ट बना लें और फिर इसे अपने चेहरे नेब लगाकर कुछ देर तक सुखने दें, क्कारीब 20 मिनट बाद इसे धो लें

Read also: क्या आप भी वजन कम करने के लिए पीते है गर्म पानी और नीम्बू ,तो जानिए इसका सही वक़्त और तरीका

Exit mobile version