Site icon News Jungal Media

नूंह हिंसा के बाद मोनू मानेसर का पहला बयान, कहा – अगर मैं दोषी तो हो एक्शन, हरियाणा पुलिस पर मुझे भरोसा

हरियाणा में फैली हिंसा को लेकर मोनू मानेसर ने बड़ा बयान दिया है. मोनू मानेसर ने कहा कि जिस किसी की भी गलती पाई जाती है, उसे सजा मिलनी चाहिए

News Jungal Desk:हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसा पर मोनू मानेसर ने बातचीत में अपना पक्ष रखा है । राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा के लिए एक पक्ष मोनू मानेसर पर आरोप लगा रहा है । और अब उसने खुद को बेकसूर बताया है और कहा है कि जिस किसी की भी गलती पाई जाती है, उसे सजा मिलनी चाहिए । और वहीं जब हिंसा मामले में पुलिस की नाकामी को लेकर सवाल किया गया तो मोनू मानेसर ने कहा कि इसमें पुलिस की कोई नाकामी नहीं है । और पुलिस बढ़िया काम कर रही है । और पुलिस किसी के साथ गलत नहीं करती, पुलिस की जांच में हिंसा का सच सामने आ जाएगा ।

मोनू मानेसर से उसके सवालों को लेकर सवाल किया गया तो उसने कहा कि मैंने कोई बयान नहीं दिया है । और मोनू ने कहा कि हिंसा के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए । और मोनू ने सनसनीखेज दावे करते हुए स्थानीय विधायक मामन खान को इस हिंसा का मुख्य आरोपी बताया है । मानू के मुताबिक उसने वीडियो जारी कर शोभा यात्रा में मेवात जाने की बात जरूर कही थी, और वह गया नहीं था क्योंकि प्रशासन ने उसे स्थिति बिगड़ने की बात कहकर वहां जाने से मना किया था ।

मोनू ने आरोप लगाया कि इस हिंसा में स्थानीय विधायक मामन खान का हाथ है । और उसने कहा कि विधायक मामन ने दो महीने पहले प्याज फोड़ने की धमकी दी थी । गौरतलब है कि नूंह दंगा में अबतक 6 लोगों की मौत हुई है । इसके अलावा 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है । और मोनू ने बोला कि किसी सनातनी का मंदिर जाना गुनाह तो नहीं है. हम तो पिछले 4 साल से यह यात्रा निकाल रहे हैं. इसबार उन्होंने पत्थर बरसाए है ।

मोनू ने आरोप लगाया कि उन्हें मेवात जलाना था, जला दिया. मोनू से पूछा गया कि जब उसे शोभा यात्रा में नहीं आना था तो उसने सोशल मीडिया पर वीडियो क्यों डाली? इसपर मोनू ने कहा, ‘प्रशासन से हुई बातचीत के बाद मैंने यह भी कह दिया था कि यात्रा में नहीं जा रहा. कुछ यूट्यूबर्स ने सारा मामला खराब किया. मुझे इस हिंसा का मोहरा बना दिया गया है. मैं हर साल यात्रा के संबंध में वीडियो डालता हूं और लोगों से आने की अपील करता हूं. हिंसा उनकी सोची-समझी साजिश थी. स्थानीय विधायक ने गड़बड़ी कराई है ।

यह भी पढ़े :पटना : मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में बड़ा हादसा कॉम्प्लेक्स में लगी आग, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम

Exit mobile version