Lawrence Bishnoi Gang Property: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एनआईए ने आरोप लगाया है कि भारत एवं विदेशों से संचालित एक अपराध सिंडीकेट के सदस्यों ने दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिहाज से अवैध तरीके से धन जमा करने एवं नौजवानों की भर्ती के लिए साजिश रची थी.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर NIA का शिकंजा कसता जा रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अब गैंगस्टर की प्रॉपर्टी सीज करने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही यमुना नगर में काला राणा की प्रॉपर्टी भी सीज की जाएगी. इतना ही नहीं, सोनीपत और दिल्ली में काला जठेड़ी और उसके गुर्गों से जुड़ी हुई संपत्ति भी जब्त की जाएगी. लॉरेंस बिश्नोई के बमबीहा गैंग पर जांच एजेंसी बड़ी कार्रवाई कर सकती है. कुछ ही देर बाद पंजाब के सिरस्रा के तख्तमल गांव में बमबीहा की तीनों प्रोपर्टी सीज की जाएगी. बता दें, एनआईए ने बिश्नोई को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल बठिंडा जेल में बंद था.
इससे पहले, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 4 मार्च को कहा था कि जबरन वसूली और हत्या जैसे संगठित अपराधों में शामिल उत्तर भारत के अपराधियों के खिलाफ जारी जांच के तहत पांच संपत्तियों को अभी तक कुर्क किया जा चुका है. एनआईए ने एक बयान में कहा था, ‘कुर्क की गई संपत्तियों में दिल्ली में आसिफ खान का एक घर, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू के तीन अलग-अलग जगहों पर एक मकान और कृषि भूमि भी शामिल है.’
बयान के अनुसार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गैंगस्टर और उनके सहयोगियों से जुड़े 76 स्थानों पर एजेंसी द्वारा फरवरी में की गई छापेमारी के मद्देनजर यह कुर्की और जब्ती की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई एनआईए द्वारा अगस्त, 2022 में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत तीन प्रमुख संगठित अपराध सिंडिकेटों के खिलाफ दर्ज मामलों से संबंधित है.
इन सिंडिकेट ने अपने ‘माफिया-शैली के आपराधिक नेटवर्क को उत्तरी राज्यों में दूर तक फैलाया है और ये कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल है, जैसे कि लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और व्यापारियों और पेशेवरों से बड़े पैमाने पर जबरन वसूली.’ एजेंसी ने कहा था कि इन अपराधों में महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी और पंजाब में एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी आयोजक संदीप नंगल अंबिया की हत्या भी शामिल है.
Read also: शराब घोटाले में बढ़ा जांच का दायरा, सिसोदिया से जेल में होगी पूछताछ, कारोबारी अरुण पिल्लई भी अरेस्ट