Most Selling SUV In India 2024: ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड अधिक रही है | मिड-साइज सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा XUV700, टाटा हैरियर और टाटा सफारी जैसी एसयूवी सबसे अधिक पॉपुलर है | बीते फाइनेंशियल ईयर यानी 2023-24 में हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री का डेटा सामने आ गया है |
एक बार फिर महिंद्रा स्कॉर्पियो ने FY 2023-24 की बिक्री में टॉप पोजीशन (Most selling suv in india 2024) हासिल किया | महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान कुल 1,41,462 यूनिट एसयूवी की बिक्री की और साथ ही मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो का बाजार शेयर बढ़कर 47.96 पर्सेंट हो गया है |
Top 5 Selling SUV In India 2024
एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा XUV700 दूसरे नंबर पर रही | इस दौरान महिंद्रा XUV700 ने कुल 79,398 यूनिट एसयूवी की बिक्री की | बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमजी हेक्टर रही | इस दौरान एमजी हेक्टर ने कुल 27,435 यूनिट एसयूवी की बिक्री की |
वहीं, 4th नंबर पर कुल 24,701 unit की बिक्री के साथ TATA हैरियर रही तथा पाँचवे नंबर पर 21,944 यूनिट एसयूवी की बिक्री के साथ टाटा सफारी रही |
Scorpio N Power Specs
अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो N के पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है | पहला 2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 203bhp (Scorpio N engine bhp) की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है |
दूसरा 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो अधिकतम 175bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है | महिंद्रा स्कॉर्पियो में जबकि 2.2-लीटर का डीजल इंजन क्लासिक में दिया गया है जो की 132bhp अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क (Scorpio N engine torque) जनरेट करने में सक्षम है |
Scorpio N Features And Specifications
Key Specifications of Mahindra Scorpio N
- Fuel Type – Diesel
- Engine Displacement – 2198 cc
- No. of Cylinders – 4
- Max Power – 172.45bhp@3500rpm
- Max Torque – 400Nm@1750-2750rpm
- Seating Capacity – 6, 7
- Transmission Type – Automatic
- Boot Space – 460 Litres
- Fuel Tank Capacity – 57 Litres
- Body Type – SUV
Key Features of Mahindra Scorpio N
Power Steering | |
Power Windows Front | |
Anti-Lock Braking System | |
Air Conditioner | |
Driver Airbag | |
Passenger Airbag | |
Automatic Climate Control | |
Alloy Wheels | |
Multi-function Steering Wheel |
Scorpio N 2024 Price
आपको बता दें कि स्कॉर्पियो N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपये तक जा है | वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्स-शोरूम 13.59 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 17.35 लाख रुपये तक है |
बात करें इसके माइलेज (Scorpio N 2024 mileage) की तो इसके मालिकों द्वारा दावा किया गया है, कि यह 14.75 से 15 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी इसी प्रकार की ख़बरों को जानने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |