हाईटेंशन लाइन गिरने से मां और बेटा-बेटी की मौत ,पति समेत तीन सदस्य झुलसे… 

बिसौली में डीपी यादव रोड निवासी एक परिवार के सदस्य बृहस्पतिवार रात गर्मी की वजह से घर के बाहर सड़क पर चारपाई डालकर सो रहे थे। रात करीब 2 बजे अचानक हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर गिर जाने से महिला, उसके और बेटा-बेटी की मौत हो गई। पति समेत तीन सदस्य झुलस गए। 

Mandatory Credit: Photo by Vipin Kumar/Hindustan Times/Shutterstock (12169947c) A view of the spot of a shooting incident at village Ambrahi in Dwarka Sector 19, where one person reportedly died, on June 25, 2021 in New Delhi, India. A young couple was shot multiple times at their home in Ambrahi village in southwest Delhi on Thursday night. The man was killed at the spot while the woman is stated to be critical. Vinay and Kiran had eloped and got married around one year ago. A Young Couple Shot Dead a At Dwarka In Delhi, New Delhi, DLI, India – 25 Jun 2021

News jungal desk: बदायूं जनपद के बिसौली कस्बे में बृहस्पतिवार रात डीपी यादव मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब 2 बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर गिरने से महिला, उसके बेटा-बेटी की मौत हो गई, जबकि पति समेत परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। इस घटना से मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

भीषण गर्मी के कारण घर बाहर सो रहे थे परिजन

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार रात भीषण गर्मी होने की वजह से डीपी यादव रोड निवासी 57 वर्षीय साजिद का परिवार घर के सामने सीसी रोड पर चारपाई डालकर सो रहा था। बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे अचानक बिजली की जर्जर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर साजिद का 25 वर्षीय बेटा अल्लू, 22 वर्षीय बेटी निक्की और 55 वर्षीय पत्नी इशरत बी उर्फ खिल्लो की मौत हो गई है। 

इस हादसे में साजिद, उनका भाई 50 वर्षीय असलम और साजिद का धेवता 12 वर्षीय आनिव झुलस गया है। हादसे होते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। कई बार कॉल करने के बावजूद विद्युत उप केंद्र के कर्मचारियों ने नहीं सुनी और न ही कोई मौके पर पहुंचा। मोहल्ले के कुछ लोग 500 मीटर दूर विद्युत उपकेंद्र दौड़ कर गए, तब उन्होंने विद्युत आपूर्ति बंद कराई। 

हादसे की सूचना मिलने पर रात में ही एसडीएम, सीओ और इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। बाद में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रहा है। हादसे में पावर कारपोरेशन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। मृतकों के घर में चीत्कार मची हुई है। घटना से मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं। 

Read also: यूपी मे उमस भरी गर्मी से बुरा हाल,कब मिलेगी राहत, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top