Site icon News Jungal Media

प्रेम में अंधी हुई माँ :मासूम बेटियों को छोड़, प्रेमी संग रचाई शादी

News Jungal Desk : उदयपुर जिले में सलूम्बर इलाके में ह्रदय विदारक घटना सामने आई है जहां मां की ममता तार तार हो गई। नो माह कोख में रखकर जन्म देने वाली मां प्रेम के भंवर में ऐसी पड़ी की शादी के पंद्रह साल बाद दो संतान होने के बावजूद अपने प्रेमी से इजहार करके विवाह तक कर दिया।महिला ने गांव में लोन की किश्त लेने आते जाते फाइनेंसकर्मी से प्रेम कर बैठी और गत 2 तारीख को उसने कोर्ट में विवाह तक कर डाला। शादी के पंद्रह साल बाद महिला के इस निर्णय से पूरा गांव, परिवार ,मोहल्ला हैरत में है।बड़ी बात तो यह है कि महिला के एक दस वर्षीय व एक 5 वर्षीय बालीका है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।मामला सलूम्बर क्षेत्र का है जहां गत 2 तारीख को एक व्यक्ति की पत्नी ने शादी के पंद्रह साल बाद एक फाइनेंसकर्मी से शादी तक कर डाली।शादी के बाद उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ हुई और महिला ने एसपी कार्यालय से गुहार कर दी कि उसकी व प्रेमी को पूर्व पति से जान को खतरा है।यही नही पति के सामने पत्नी मुखर गई कि अब में इसी के साथ रहूंगी।ऐसे में नन्ही बालिकाओं का मां के सामने रो रो कर बुरा हाल हो गया और गुहार करती रही मां हमे छोड़कर मत जाओ लेकिन न उसकी मां का दिल पसीजा न ही उसके प्रेमी ने बच्चों की तरफ देखा।यहां तक कि उदयपुर कलेक्ट्रेट में महिला व बच्चों के बीच जो ममता को तार तार करने वाला दृश्य देखा तो हर एक शख्स की आंखों में आंसू निकल आये। दोनों बच्चियां मां के कदमो में लिपट कर रो रो कर गुहार कर रही लेकिन यहां मां की ममता मर चुकी थी और इश्क का भूत उस पर सवार था जो प्रेमी के साथ चली गई

यह भी पढ़े : मानसून पर आ गया बड़ा अपडेट, IMD ने कर दी है यह भविष्यवाणी

Exit mobile version