मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Fusion मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है | एनएफसी (NFC) सपोर्ट के साथ आने वाले इस मोटोरोला फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और दमदार बैटरी समेत कई शानदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है |
भारत में मोटोरोला ने ग्राहकों के लिए अपनी एज सीरीज का नया स्मार्टफोन 16 मई (Motorola edge 50 fusion launch date in india) को लॉन्च कर दिया है | मुख्य खासियतों की बात करें तो इस मोटोरोला मोबाइल फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में बढ़िया डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है |
इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियाँ दी गई हैं | कंपनी ने इस हैंडसेट के दो वेरिएंट्स और तीन कलर ऑप्शन्स पेश किए हैं | इस Motorola Smartphone को आप फॉरेस्ट ब्लू, हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएँगे |
Motorola Edge 50 Fusion Price in India
इस नए मोटोरोला मोबाइल फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया हैं | 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट (Motorola edge 50 fusion price) की कीमत 22,999 रुपये है | 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल की कीमत 24,999 रुपये रखीं गई है |
उपलब्धता की बात करें तो फोन की सेल 22 मई दोपहर 12 बजे (Motorola edge 50 fusion sale date in india) से कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू हो जाएगी | ऑफर्स की बात करें तो फोन को खरीदते वक्त ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल पेमेंट पर 2 हजार रुपये की छूट का फायदा मिलेगा |
Motorola Edge 50 Fusion Specifications
- 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले
- Snapdragon 7s gen 2 चिपसेट
- 12जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज
- 50MP रियर कैमरा
- 32MP फ्रंट कैमरा
- 5,000mAh बैटरी
- 68W फास्ट चार्जिंग
- IP68 रेटिंग
- 15 5G बैंड
- हेलो यूआई
डिस्प्ले: फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले (Edge 50 fusion display) दी गई है | यह फोन 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है |
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 प्रोसेसर (Edge 50 fusion processor) के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 710 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है |
कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700C कैमरा (Edge 50 fusion camera) सेंसर, साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है | फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है |
बैटरी क्षमता: 68 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन की दमदार परफॉरमेंस को सपोर्ट करती है | अगर Motorola edge 50 fusion AnTuTu score की बात करें तो इसका स्कोर लगभग 630K तक जाता है |
मोबइलों से जुड़ी ऐसी हो ख़बरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |