motorola edge 50 fusion specs

Motorola Edge 50 Fusion: मोटोरोला का एक और तगड़ा फ़ोन लॉन्च, कीमत मात्र 20999!

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Fusion मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है | एनएफसी (NFC) सपोर्ट के साथ आने वाले इस मोटोरोला फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और दमदार बैटरी समेत कई शानदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है |

motorola edge 50 fusion 5g

भारत में मोटोरोला ने ग्राहकों के लिए अपनी एज सीरीज का नया स्मार्टफोन 16 मई (Motorola edge 50 fusion launch date in india) को लॉन्च कर दिया है | मुख्य खासियतों की बात करें तो इस मोटोरोला मोबाइल फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में बढ़िया डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है |

motorola edge 50 fusion details

इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियाँ दी गई हैं | कंपनी ने इस हैंडसेट के दो वेरिएंट्स और तीन कलर ऑप्शन्स पेश किए हैं | इस Motorola Smartphone को आप फॉरेस्ट ब्लू, हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएँगे |

Motorola Edge 50 Fusion Price in India

इस नए मोटोरोला मोबाइल फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया हैं | 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट (Motorola edge 50 fusion price) की कीमत 22,999 रुपये है | 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल की कीमत 24,999 रुपये रखीं गई है |

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की कीमत

उपलब्धता की बात करें तो फोन की सेल 22 मई दोपहर 12 बजे (Motorola edge 50 fusion sale date in india) से कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू हो जाएगी | ऑफर्स की बात करें तो फोन को खरीदते वक्त ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल पेमेंट पर 2 हजार रुपये की छूट का फायदा मिलेगा |

Motorola Edge 50 Fusion Specifications

  • 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले
  • Snapdragon 7s gen 2 चिपसेट
  • 12जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज
  • 50MP रियर कैमरा 
  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी
  • 68W फास्ट चार्जिंग
  • IP68 रेटिंग
  • 15 5G बैंड
  • हेलो यूआई
motorola edge 50 fusion features

डिस्प्ले: फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले (Edge 50 fusion display) दी गई है | यह फोन 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है |

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 प्रोसेसर (Edge 50 fusion processor) के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 710 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है |

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के स्पेसिफिकेशन

कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700C कैमरा (Edge 50 fusion camera) सेंसर, साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है | फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है |

बैटरी क्षमता: 68 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन की दमदार परफॉरमेंस को सपोर्ट करती है | अगर Motorola edge 50 fusion AnTuTu score की बात करें तो इसका स्कोर लगभग 630K तक जाता है |

मोबइलों से जुड़ी ऐसी हो ख़बरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *