motorola edge 50 neo

Motorola Edge 50 Neo: मोटोरोला का एक और दमदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्‍च!

Motorola Edge 50 Neo Details: मोटोरोला कम्पनी ने भारतीय बाजार में अपनी ऐज सीरीज का नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo लॉन्च कर दिया है।

Motorola Edge 50 Neo Details

Edge 50 Neo में 6.4 इंच की pOLED LTPO डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 7300 4nm प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4310mAh बैटरी के साथ आता है। चलिए जानते है इस फोन के बारे में विस्तार से |

Motorola Edge 50 Neo Price in India

यह स्मार्टफोन 8GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 23,999 रुपये की कीमत पर भारत में उतारा गया है। Motorola Edge 50 Neo Flipkart, मोटोरोला इंडिया और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए 24 सितंबर से उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana colors के साथ वीगन लेदर फिनिश में आता है। 

Motorola Edge 50 Neo Price in India

यह स्मार्टफोन आज 16 सितंबर, 2024 को फ्लिपकार्ट पर शाम 7 बजे से मोटोरोला लाइव कॉमर्स इवेंट के दौरान एक घंटे की स्पेशल सेल में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर में 1000 रुपये बैंक डिस्काउंट/ 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। अन्य ऑफर्स में 2556 रुपये प्रति माह की 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई (edge 50 neo emi options) आपको इस फोन मिलती है।

Motorola Edge 50 Neo Specifications

Motorola Edge 50 Neo में 6.4 इंच की pOLED LTPO dislpay दी गयी है, जिसका रेजोल्यूशन 1200×2670 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। यह स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ है। इस स्मार्टफोन 2.5GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 4nm processor आता है जिसमें Mali-G615 MC2 GPU लगा है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Motorola Edge 50 Neo Specifications

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। Edge 50 Neo में 4310mAh की battery आती है | यह फोन 68W टर्बो चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑडियो सेटअप के लिए यूएसबी टाइप सी, स्टीरियो स्पीकर और Dolby atmos मिलता है। 

Camera की बात करें तो Edge 50 Neo के रियर में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में आपको f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

edge 50 neo dimensions

इस फोन की लंबाई 154.1 मिमी, चौड़ाई 71.2 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी (edge 50 neo dimensions) और वजन 171 ग्राम है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इस फोन में MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में आपको ड्यूल सिम, 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है |

ये भी पढ़े: Vivo V40 vs Vivo T3 Ultra: प्रोसेसर या कैमरा, क्या चुनेंगे आप?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *