News Jungal Media

Moumita Debnath :कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में न्याय न मिलने के विरोध में डॉक्टरों ने दिल्ली से तमिलनाडु तक की हड़ताल

Moumita Debnath :आईएमए ने शुक्रवार को राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल (India protests) की घोषणा करते हुए कहा कि इस दौरान कोई नियमित ओपीडी, वैकल्पिक सर्जरी नहीं होगी | हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी |

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस (Kolkata doctor’s rape-murder) के विरोध में डॉक्टरों की 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज यानी शनिवार (17 अगस्त 2024) से शुरू हो गई है | भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की ओर से इसका अह्वान किया गया है |

IMA doctors strike news

आईएमए का कहना है कि हड़ताल के दौरान कोई नियमित ओपीडी, वैकल्पिक सर्जरी नहीं होगी | 24 घंटे तक चलने वाले विरोध-प्रदर्शन के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और घायलों की देखभाल की जाएगी |

read more : Bangladesh Violence on Hindus : बांग्लादेश में दंगाइयों का कहना है कि अब बांग्लादेश में हिन्दुओं के लिए जगह नहीं है

आईएमए ने सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की (IMA doctors strike news)

आईएमए ने इस घटना को लेकर डॉक्टरों के 24 घंटे के हड़ताल पर जाने की घोषणा के साथ ही अपनी पांच मांगें भी रखी हैं |

इनमें प्रमुख मांग के रूप से रेजिडेंट डॉक्टरों के काम करने और रहने की स्थिति में व्यापक बदलाव और कार्यस्थलों पर स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा की जांच के लिए एक केंद्रीय कानून (Moumita Debnath) बनाने की मांग शामिल है |

देशभर में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च (IMA Doctors Protest)

इस घटना के विरोध में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को सैकड़ों डॉक्टरों ने मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया | वहीं एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने विरोध (doctors protest in India) में मार्च निकाला | इस घटना को लेकर इंदौर के डॉक्टरों में भी गुस्सा दिखा |

यहां भी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने शुक्रवार रात (16 अगस्त 2024) को कैंडल मार्च निकाला | देश के सभी राज्यों में इस तरह के विरोध-प्रदर्शन (Justice for moumita debnath) हो रहे हैं |

फिर सवालों में कोलकाता पुलिस (Kolkata Doctor rape-murder case)

वहीं दूसरी ओर कोलकाता पुलिस एक बार फिर से सवालों के घेरों में है | कोलकाता के डॉक्टरों ने आरजी कर अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर पर हुए हमले और तोड़फोड़ की धीमी जांच का आरोप लगाया है |

दरअसल,14 अगस्त को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर हिंसक हमले हुए थे |

राजनीति भी हुई तेज (Kolkata Rape Case)

कोलकाता रेप-मर्डर केस और डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर भी हमले तेज हो गए हैं |

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने डॉक्टरों पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार की विफलता बताया | इसके अलावा बीजेपी भी लगातार ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठा रही है |

Read More : Kanwar Yatra Nameplate Controversy : नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को दिया झटका

Exit mobile version