Site icon News Jungal Media

MP : जमीनी विवाद में परिवार के 6 लोगों की हत्या, पसरा मातम

News Jungal Desk : मुरैना में मातम पसर गया है. यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या हो गई. घटना जिले के सिहोनिया थाना इलाके के लेपा भिडोसा गांव में घटी. बताया जा रहा है कि यहां दो परिवारों के बीच सालों पुराना विवाद था. 5 मई की सुबह यह विवाद फिर गहरा गया. सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके की ओर रवाना हो गया.

मध्य प्रदेश के मुरैना से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां 5 मई को सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई. घटना जिले के सिहोनिया थाना इलाके के लेपा भिडोसा गांव में घटी. पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने एक ही परिवार के सदस्यों को गोलियों से भून दिया. इस गोलीकांड के पीछे सालों पुराना विवाद बताया जा रहा है.

इसी गांव के रविंद्र सिंह कांग्रेस विधायक हैं। मुुरैना में हुए हत्याकांड का वीडियो सामने आया है। इसमें हमलावर लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं। कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं। इसी बीच एक युवक आता है और एक के बाद एक पांच लोगों को गोली मार देता है।

लेपा गांव में तनाव का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही सिंहौनिया सहित आसपास के थानों से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। घटना के बाद से लेपा गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। 

यह भी पढे : दूल्‍हे के मांग भरते ही व‍िधवा हो गई दुल्‍हन,जानें एक नवव‍िवाह‍िता की दर्द भरी कहानी

Exit mobile version