आम आदमी पार्टी (आप) ने मध्य प्रदेश में अपने सबसे मजबूत नेता को विधानसभा चुनाव में उतार दिया है। मध्य प्रदेश में की अध्यक्ष रानी अग्रवाल को सिंगरौली Singrauli से टिकट दिया गया है। रानी अग्रवाल अभी सिंगरौली से मेयर हैं। पिछले साल हुए निकाय चुनाव में रानी ने सिंगरौली से जीत हासिल करके AAP को जीत की स्वाद चखाया था।
जुलाई 2022 में हुए हुए नगर निगम चुनाव में रानी अग्रवाल ने मेयर पद के लिए हुए मुकाबले में भाजपा उम्मींदवार को मात दी थी। रानी ने यहां भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9 हजार से अधिक वोटों से हराया था। सिंगरौली में बरगवां ग्राम पंचायत की सरपंच के रूप में सियासी सफर की शुरुआत करने वाली रानी अग्रावल वार्ड 3 से पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। 2018 में भी ने रानी को सिंगरौली से मैदान में उतारा था। वह भले ही तब हार गईं हो , लेकिन तीसरे नंबर पर रहकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
यह भी पढ़े : भारत ने गाजा के लिए मदद के लिए बढाया हाथ, फिलिस्तीन में आपदा राहत सामग्री पहुंचाई !