मुजफ्फरपुर में घर पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग, 5 लोगों को लगी गोली, अब तक 3 की मौत

 एसएसपी राकेश कुमार ने सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की 6 टीम का गठन किया है. पुलिस की टीम लगातार हर क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. पटना से सतीश काम तमाम जिलों में भी पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है वही मुजफ्फरपुर से एक प्रॉपर्टी डीलर को भी डिटेल करने की बात सामने आ रही है

News Jungal Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर में देर रात लकड़ीढाही में हुए गोलीकांड में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शादी के बाद उनके दोनों बॉडीगार्ड की भी मौत हो चुकी है. वहीं अब इस मामले को लेकर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची है और ब्लड सैंपल को कलेक्ट किया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है.

एसएसपी राकेश कुमार ने सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की 6 टीम का गठन किया है. पुलिस की टीम लगातार हर क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. पटना से सतीश काम तमाम जिलों में भी पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है वही मुजफ्फरपुर से एक प्रॉपर्टी डीलर को भी डिटेल करने की बात सामने आ रही है.

बता दें, शुक्रवार देर रात मुजफ्फरपुर के लकड़ीढाही में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान बेखौफ बदमाशों ने 5 लोगों को गोली मारी थी जिसमें आशुतोष शाही के दो बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं लग सका है.

स्थानीय लोगों की मानें तो अचानक दो बाइक पर कुछ अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना में आशुतोष शाही की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में आधुनिक हथियार का उपयोग किया गया है, और करीब 18 से 20 राऊंड गोली चली है. लोगों की मानें तो इस हत्याकांड में एके-47 जैसे रायफल के इस्तेमाल की भी बातें सामने आ रही हैं ।

Read also : घर बैठे लीजिए पीलीभीत में स्थित इस पौराणिक शिवालय के श्रृंगार आरती का लाइव दर्शन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top