ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि हत्यारोपित राजू आरख आपराधिक किस्म का है। वह प्रतापगढ़ में पट्टी क्षेत्र से स्मैक, चरस आदि लाकर सप्लाई करता है इसके साथ साथ ही उसके घरवाले भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं।
News jungal desk: बांदा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र में एक दलित छात्र के पेट और गर्दन में चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने आपराधिक किस्म के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जौरही गांव निवासी राजेंद्र कुमार का सबसे बड़ा बेटा प्रेमचंद्र (21) B.A.का छात्र था।
रविवार रात वह घर के बाहर बैठा था। तभी उसके घर के सामने से गांव का ही निवासी राजू आरख गुजरा। प्रेमचंद्र ने उसे टोकते हुए नमस्कार किया। इसके बाद पूछ लिया कि देर रात कहां से आ रहे हो। यह बात राजू को पसंद नही आयी । उसने प्रेमचंद्र को गालियां देनी शुरू कर दी।
विरोध करने पर कमर में खोसा चाकू निकाला और प्रेमचंद्र पर हमलाकर दिया। परिवार और आसपास के लोग शोर सुनकर दौड़े। इससे पहले राजू चाकू से गर्दन, पेट और हाथ में कई वार कर चुका था। इससे प्रेमचंद्र लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आरोपित चाकू दिखाते हुए मौके से भाग निकला।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
सूचना मिलने पर रात में एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सदर अंबुज त्रिवेदी देहात कोतवाली फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचीं। देर रात ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आपराधिक किस्म का था आरोपी
ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि हत्यारोपित राजू आरख आपराधिक किस्म का है। प्रतापगढ़ में पट्टी क्षेत्र से स्मैक, चरस आदि लाकर सप्लाई करता है। इसके साथ ही उसके घरवाले भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। आरोपी के अन्य मामलों की भी जानकारी की जा रही है।
Read also: Punjab:पाकिस्तानी तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान करी गई 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद