UP News: मंदिर प्रशासन ने परिसर में एक बोर्ड लगाया है। इसमें लिखा है कि भक्तों से मंदिर में ‘गरिमापूर्ण कपड़ों में’ ही आने का आग्रह है।
News Jungal Desk : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मंदिर प्रसासन की ओर से अजीबोगरीब फरमान जारी किया गया है। और मंदिर प्रशासन के लोगों का कहना है कि मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले लड़के, लड़कियां, महिलाएं और बड़े लोग अपने कपड़ों का खास ख्याल रखें। मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर में आएं और इसके लिए मंदिर प्रशासन ने बाकायदा नोटिस भी लगा दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी धाम है। श्री बालाजी धाम प्रशासन के लोगों ने मंदिर परिसर में एक बोर्ड लगाया है। और इसमें लिखा है कि भक्तों से मंदिर में ‘गरिमापूर्ण कपड़ों में’ ही आने का आग्रह है।
… नहीं तो लगेगा जुर्माना
मंदिर के पुजारी आलोक शर्मा ने मीडिया को बताया कि यहां हर जगह से भक्त आते हैं। और चाहे पुरुष हों या महिला, युवा हों या बूढ़े। कोई भी हो, हम चाहते हैं कि वे सभी मर्यादापूर्ण तरीके से मंदिर मे आएं। उन्हें पहले अच्छी तरह से समझाया जाएगा, लेकिन अगर वे नहीं मानते हैं तो उन पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किरा जाएगा।
मंदिर ने लगाया ये नोटिस
श्री बालाजी धाम मंदिर में लगाए गए नोटिस बोर्ड में लिखा है कि सभी महिलाएं एवं पूरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं…. और छोटे वस्त्र हाफ पेंट, बर्मूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन करें। आज्ञा से… श्री बालाजी महाराज।
छात्रों ने फरमान पर जताया रोष
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बोला गया है कि मंदिर प्रशासन के इस फरमान के छात्रों में रोष है। उन्होंने इस आदेश या फरमान को वापस लेने की मांग करी है। रिपोर्ट में छात्रा ने बोला है कि यह सोच पुराने जमाने की है। जींस और टीशर्ट आज प्रचलन में हैं। छात्रों ने पूछा है कि क्या ये कपड़े नहीं हैं ।
Read also : China: हिंद महासागर में मछली पकड़ने गयी नौका डूबी, 39 लोग लापता