किस बैंक ने की Paytm के साथ पार्टनरशिप जिसके चलते नहीं होगा Paytm बंद – जानिए पूरी खबर

RBI के फैसले के बाद Paytm की बढती मुसीबतों के बीच Axis bank ने बढाया मदद का हाथ और Paytm के साथ मर्चेंट पेमेंट्स के लिए की पार्टनरशिप जिसके चलते नहीं होगा Paytm बंद .

paytm office

नहीं होगा Paytm बंद

पिछले कुछ दिनों में Paytm और Paytm users के लिए मुसीबत बढ़ गयी जब RBI ने पेटीएम payments bank को लेकर कुछ सख्त कदम उठाए और 29 february,2024 से Paytm payments bank से होने वाले transactions पर रोक लगाने का फैसला दिया | तब से Paytm users को अपने अकाउंट और पैसो को लेकर काफी तनाव था और इसी समस्या को दूर करने हेतु Paytm निरंतर बैंको के साथ पार्टनरशिप के लिए प्रयास कर रहा था जिसको लेकर अब जाकर उसे राहत मिली है |

Axis bank ने थामा Paytm का हाथ

axis bank+paytm partnership

अब इसी के चलते पेटीएम से पार्टनरशिप के लिए एक्सिस बैंक ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए पार्टनरशिप की है जिसके चलते पेटीएम users को अब कुछ राहत मिलने की सम्भावना है | वन97 कम्युनिकेशंस जोकि पेटीएम की पैरेंट कंपनी है एक प्रेस रिलीज़ कर 16 February को अपने users को ये खुशखबरी देते हुए कहा की उसने अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करके एक एस्क्रो अकाउंट ओपन कर लिया है|

15 मार्च के बाद भी चलते रहेंगे पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन

वन97 कम्युनिकेशंस ने साथ में ये भी बताया की इस पार्टनरशिप के बाद 15 मार्च के बाद भी पेटीएम की अन्य सुविधाए पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसी सुविधाए भी बिना रूकावट चलती रहेंगी | वहीं RBI ने भी कंफर्म किया है कि पेटीएम ऐप, पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन सभी मर्चेंट पार्टनर्स के लिए 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी।

नॉन-पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स वाले users को भी घबराने की जरूरत नहीं

इसके आलावा Paytm ने ये भी आश्वासन दिया की नॉन-पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स वाले users को भी मिलने वाली सुविधाये 15 मार्च के बाद बिना किसी रूकावट के चलती रहेंगी | इस प्रेस रिलीज़ के होने के बाद पेटीएम users को राहत की साँस मिली है और अब इस पार्टनरशिप से पेटीएम इकोसिस्टम का यूज कर रहे मर्चेंट्स के लिए एक सुव्यवस्थित बदलाव में योगदान करने की उम्मीद है। इसके जुड़ी और जानकारी के लिए click here.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top