Site icon News Jungal Media

देश में सड़क हादसों में लगभग 12 फीसदी की बढ़ोतरी,जानें तीन वर्षों का लेखाजोखा

 सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2022 में हुए सड़क हादसों की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों की तुलना मे घायलों की संख्‍या में ज्‍यादा इजाफा हुआ है । हालांकि सड़क परिवहन मंत्रालय हादसों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है

News jungal desk :देश में सड़क हादसों की संख्‍या बढ़ी है । और इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2022 की रिपोर्ट जारी की है । रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों की तुलना मे घायलों की संख्‍या में ज्‍यादा इजाफा हुआ है । और सड़क परिवहन मंत्रालय हादसों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है । और आइए जानें, पिछले तीन वर्षों में कितने सड़क हादसे हुए है । कितने घायल हुए और कितने लोगों की मौत हुई है ।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष 461312 सड़क हादसे हुए हैं । और वहीं, वर्ष 2021 में 412432 सड़क हादसे हुए है । इस तरह करीब 50000 के आसपास हादसों में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गयी है । वहीं, अगर इसकी तुलना वर्ष 2020 में हुए सड़क हादसों से की जाए तो करीब 95000 का फर्क है । और उस वर्ष 366138 हादसे हुए थे ।

वहीं, पिछले वर्ष हादसों तुलना में घायलों की संख्‍या अधिक बढ़ी है । और हालांकि अच्‍छी बात यह रही कि इन हादसों में मरने वालों की संख्‍या जरूर उस अनुपात में नहीं बढ़ी है । रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में 168491 लोगों की मौत हुई है, जबकि वर्ष 2021 में 153973 की मौत और 2020 में 131714 लोगों की मौत हुई है. इस तरह 2021 की तुलना में करीब 15000 अधिक मौतें हुई हैं, वहीं, 2020 में 131714 मौतें हुईं. अगर वर्ष 2020 और 2021 की तुलना की जाए तो 22000 अधिक मौतें हुई हैं । और वर्ष 2020 में कोरोना आया था । इस वजह से कुछ समय के लिए सड़कों पर यातायात का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था ।

इसी तरह घायलों की बात की जाए तो वर्ष 2022 में 443366 लोग घायल हुए, वर्ष 2021 में 384448 लोग और वर्ष 2020 में 348279 घायल हुए है । वर्ष 2021 की तुलना 15 फीसदी से अधिक बढ़ोत्‍तरी हुई है । और वहीं, वर्ष 2020 में 348279 लोग घायल हुए. इस तरह करीब 95000 लोग अधिक घायल हुए हैं । जहां पर हादसों में करीब 12 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हुई है, वहीं, घायलों में 15 फीसदी से अधिक वृद्धि हुई है ।

Read also : जलती चिता से अचानक बरसने लगे 500-500 रुपए के नोट…! मचा हड़कंप

Exit mobile version