NEET UG Re-Exam : नीट यूजी री -एग्जाम 23 जून (Neet ug re exam 2024 dates) दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे आयोजित हुआ था | सेंटर पर परीक्षा शुरु हुयी तो दिलचस्प बात यह देखने को मिली की कई अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुचे ही नही | सेंटर पर पहुंचने के टाइम के अलावा गेट बंद होने का टाइम भी निकल गया फिर भी बहुत से अभ्यार्थी शामिल नही हुए |
NEET-UG (NEET-UG 2024) की परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद नीट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 अभ्यर्थी के लिए 23 जून को री -एग्जाम आयोजित हुआ था |
पेपर ख़त्म होने के बाद शाम को पता चला की neet (NEET UG Re-test) में केवल 813 students ही परीक्षा में बैठे | सामने आये हुए आकड़े माने तो महज 52% अभ्यर्थियों ने नीट-यूजी की पेपर दिया | कई सेंटर में तो अभ्यर्थी न के बराबर रहे |
चंडीगढ़ सेंटर (NEET Exam Centres) की बात की जाये तो वहां केवल 2 अभ्यर्थियों को ही परीक्षा देनी थी लेकिन दोनों सेंटर से नदारद रहे | यह परीक्षा केवल ग्रेस मार्क्स वाले अभ्यर्थियों के लिए ही थी |
छत्तीसगढ़ के बालोद में बना था परीक्षा केंद्र, 70 रहे नदारद (NEET UG Re Exam 2024)
छत्तीसगढ़ के बालोद में बनाये केंद्र में 185 अभ्यर्थियों में 70 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नही दी | छत्तीसगढ़ में केवल 115 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा (NEET Retest 2024) दी |
सरकार ने उठाया बड़ा कदम (NEET-UG Exam 2024 news)
NEET पेपर लीक मामले को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया | NEET और अन्य पेपर लीक मामले को लेकर सरकार की बड़ी किरकिरी हुयी | इस पेपर लीक (NEET UG 2024 result controversy) को रोकने के लिए सरकार ने कुछ अहम कदम उठाये है |
सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 को अधिसूचित किया, जिसका उद्देश्य देशभर में आयोजित होने वाले प्रतियोगी और सामान्य प्रवेश परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को रोकना (Neet ug exam 2024 news latest update) है |
क्या था नीट पेपर लीक विवाद ? (NEET Paper Leak 2024)
NEET -UG की परीक्षा 5 मई को पूरे देश में 4750 केन्द्रों (NEET Exam Centres 2024) पर हुयी थी और इसमें 24 लाख Students ने हिस्सा लिया | परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था लेकिन दस दिन पहले ही 4 जून को ही परिणाम जारी कर दिया |
रिजल्ट आने के बाद रिजल्ट (NEET 2024 Result) में गड़बड़ी का आरोप लगा क्योकि neet में 67 से अधिक Students ने अधिक अंक प्राप्त किये, जिसमे कुछ स्टूडेंट्स एक ही सेंटर के थे |
पुलिस द्वारा की गयी आरंभिक जाँच में बिहार से गड़बड़ी और पर्चा लीक (NEET Paper Leak Case) का मामला सामने आया | इसके साथ ही कुछ Students ने खुद सामने आकर बताया की उन्हें एक दिन पहले ही पर्चा मिल गया था |
इन आरोपों के कारण देश में कई शहरों में प्रदर्शन हुए ,और कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय में भी याचिकाएं (NEET 2024 update)दायर की गईं |