Nikki Yadav murder case : आरोपी साहिल को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

निक्की यादव की हत्या के केस में पकड़े गए आरोपी साहिल गहलोत को कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी साहिल को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था. आरोपी साहिल से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस 5 दिन की रिमांड दी गई है, ताकि उससे सनसनीखेज मर्डर केस के बारे में पूछताछ हो सके. उधर निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी के हत्यारे को फांसी की सजा मिले ।

News Jungal desk : निक्की यादव मर्डर मामले (Nikki Yadav murder case) में आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) को आज कोर्ट में पेश किया गया था । कोर्ट ने आरोपी साहिल को क्राइम ब्रांच की 5 दिन की रिमांड में भेज दिया है । और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अदालत में पेशी के दौरान कोर्ट को बताया कि आरोपी को लेकर अगले कुछ दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर जाना है । और जहां पर पहले मृतका निक्की और आरोपी साहिल एक साथ में जाते थे । इसके साथ ही पुलिस को यह भी पता लगाना है कि हत्या करने के बाद आरोपी मृतका निक्की के शव को लेकर कहां पर गया था ।

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में जो सबूत सामने आ रहे हैं । और उनके बारे में आरोपी साहिल गहलोत से पूछताछ करनी है । और इसके अलावा आरोपी जिस रास्ते से गाड़ी को लेकर घूमता रहा है । उस पूरे रास्ते से सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को खंगाला जाएगा । और हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने कहा कि हमें घटना के बारे में कल सुबह पता चला कि मेरी बेटी से साथ अन्याय हुआ है । और मैं चाहता हूं कि उसे मौत की सजा मिले और निक्की के पिता ने बोला कि उनकी बेटी करीब डेढ़ महीने पहले आखिरी बार उनसे मिलने आई थी ।

जबकि दिल्ली पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया है । जिसमें साहिल ने निक्की यादव की हत्या करी थी । साहिल उसी कार से निक्की के शव को अपने गांव के बाहर एक ढाबे तक भी ले गया था । और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसके साथ ही ये भी बताया की साहिल की किसी दूसरी महिला के साथ शादी होने की खबर के बारे में सुनकर निक्की ने उसे मिलने के लिए बुलाया था । और साहिल ने कार में डाटा केबल से निक्की का गला घोंटने के बाद उसकी लाश को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया था । उसका मंसूबा लाश को बाद में कहीं और ठिकाने लगाने का था । उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने साहिल को धर दबोचा था ।

Read also : Yamuna Authority योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा,35 फीसदी बढ़ा जमीन पर मुआवजा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *