News Jungal Media

केरल में निपाह वायरस का कहर जारी, स्कूल कालेज सभी बन्द

कोरोना के बाद अब एक और वायरस ने अपना कहर फैला रखा है । निपाह वायरस से लोग परेशान नजर आ रहे है ।

News Jungal Desk : कोरोना के बाद निपाह वायरस से लोग है परेशान । निपाह वायरस का एक और केस सामने आया है । केरल में निपाह वायरस के केस 6 सामने आ चुके है । इसमें 2 लोंगो की पहले ही मौत हो चुकी है . इस वायरस के कारण केरल के कोझिकोड में 24 सितंबर तक के लिए स्कूल काॅलेज सभी बन्द कर दीये गये हैं । जिला प्रशासन ने बताया कि पूरे हफ्ते सभी स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूट की क्लासेस ऑनलाइन चलेंगी।निपाह वायरस के कहर को देखते हुए ICMR ( इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ) ने वायरस से बचाव के लिए अगले 100 दिन में वैक्सीन बनाने की योजना बनाई है। वैक्सीन बनाने के लिए रिसर्च का काम शुरू कर दिया गया है।

ICMR के डीजी राजीव बहल का कहना है कि देश में किसी भी नई बीमारी के खिलाफ 100 दिन में वैक्सीन बनाने का संकल्प लिया गया है।बता दें कि निपाह वायरस से लोगों की डेथ रेट कोविड के मुकाबले ज्यादा है। इस वायरस से मृत्यु दर 40 से 70 प्रतिशत के बीच है, जबकि कोविड से डेथ रेट 2-3 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़े : प्रदूषण के कारण दिल की बीमारी का खतरा दिन पर दिन बढता ही जा रहा है

Exit mobile version