Site icon News Jungal Media

No-Detention Policy 2024: केंद्र सरकार ने खत्म की No Detention Policy, अब फेल छात्रों को नहीं मिलगा अगली क्लास में प्रमोशन !

No detention policy rte act

No-Detention Policy 2024: केंद्र सरकार की ओर से कक्षा 5वीं से लेकर 8वीं कक्षा तक के लिए नो डिटेंशन पॉलिसी (No Detention Policy) को खत्म करने का निर्णय लिया गया है।

अब जो भी छात्र 5th से लेकर 8th तक अगर फेल हो जाते हैं तो उन्हें अगली क्लास नहीं मिलेगी। पास होने के लिए उन्हें दोबारा से परीक्षा पास करनी होगी। स्कूल छात्र को निष्कासित नहीं कर सकते हैं।

छात्रों और उनके अभिभवकों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नो डिटेंशन पॉलिसी (No-Detention Policy 2024) को खत्म करने का फैसला लिया है।

इस पॉलिसी के खत्म होने के बाद ऐसे छात्र जो 5वीं कक्षा से 8वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और अगर वे उस कक्षा में फेल हो जाते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जायेगा। नए नियम के तहत अब उनको फेल ही माना जायेगा और उनको दोबारा से उस कक्षा को पास करना होगा।

हालांकि स्कूल छात्रों को स्कूल से निष्कासित नहीं कर सकते हैं। पास होने के लिए उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी और जब तक वे पास नहीं होते पदोन्नत नहीं किया जायेगा।

स्कूल छात्रों को नहीं कर सकेंगे निष्कासित (No Detention Policy For Class 5th And 8th)

इस पॉलिसी को खत्म करने के साथ ही केंद्र सरकार में स्कूलों को बच्चों के निष्कासित करने पर रोक लगा दी है। अगर कोई छात्र फेल हो जाता है तो स्कूल उसे बाहर नहीं निकाल (No detention policy rte act) सकते हैं।

क्यों खत्म की गई पॉलिसी (No Detention Policy India)

आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस पर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा की जा रही थी जिसके बाद अब इसे खत्म करने का फैसला लिया गया है। इस पॉलिसी को खत्म करने का मुख्य उद्देश्य एकेडमिक परफॉर्मेंस में सुधार (no detention policy in education) लाना है।

इसके साथ ही इससे छात्रों की सीखने की क्षमता में भी विकास होगा जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से यह अहम फैसला लिया गया गया है।

फेल छात्र 2 महीने के अंदर परीक्षा देकर हो सकेंगे पास (No Detention Policy Abolished)

ऐसे छात्र जो 5th से लेकर 8th तक फेल हो जाते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को दो महीने के अंदर दोबारा से परीक्षा आयोजित करनी होगी।

ऐसे में फेल हुए छात्र 2 महीने के अंदर ही उस विषय की अच्छी तैयारी करके उस कक्षा में पास हो पायेंगे। फेल होने के दौरान स्कूल बच्चे को कक्षा से निष्कासित नहीं कर सकेंगे।

5वीं से लेकर 8वीं तक शिक्षा पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 5वीं से लेकर 8वीं तक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि इन कक्षाओं को बुनियादी शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण (Centre scraps ‘no-detention policy’) माना जाता है। इस नीति के खत्म करने से छात्रों को अधिक सीखने पर जोर दिया जायेगा।

read more : SBI Clerk Vacancy 2024: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, SBI ने निकली 13,735 पद पर भर्ती !

Exit mobile version