नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर भारी वाहनों की नो-इंट्री,अब लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले की सबसे बड़ी समस्या जाम है. वहीं जब से कानपुर महानगर में मेट्रो का काम चल रहा है तब से जाम की समस्या और बढ़ गई है. जाम की समस्या के कारण अब नौबस्ता हमीरपुर रोड पर भारी वाहनों के लिए नो एंट्री की शुरुआत की गई है.

News Jungal Desk : उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले की सबसे बड़ी समस्या जाम है। और वहीं जब से कानपुर महानगर में मेट्रो का काम चल रहा है तब से जाम की समस्या और भी बढ़ गई है। कानपुर दक्षिण में सबसे ज्यादा नौबस्ता हमीरपुर रोड पर जाम बना रहता है। क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में भारी वाहन आते हैं । इस बीच कानपुर वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है । अब उन्हें इस भारी-भरकम जाम से मुक्ति मिलेगी क्योंकि अब नौबस्ता हमीरपुर रोड पर भारी वाहनों के लिए नो एंट्री की शुरुआत कर दी गई है ।

दरअसल कानपुर महानगर में चल रहे मेट्रो के निर्माण कार्य और आगामी त्योहारों को देखते हुए नौबस्ता से घाटमपुर रोड पर ट्रैफिक को लोड कम करने के लिए ट्रैफिक विभाग ने यह नई कवायद की है । और अभी यह प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है । सफलता मिलने पर इसे स्थाई रूप से लागू कर दिया जाएगा ।

कानपुर से लेकर रमईपुर तक लगता था भीषण जाम 
कानपुर से हमीरपुर जाने वाले इस मार्ग पर रोजाना कई किलोमीटर लंबा जाम लगता था जिससे कानपुर समेत घाटमपुर तक के लोगों को आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। और कानपुर से लेकर रमईपुर तक कई कई घंटों का लम्बा जाम लग जाता था जिससे कई बार एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं से संबंधित गाड़ियां भी फंस जाती थी । जिसको देखते हुए आप भी यहां पर नो एंट्री के साथ डायवर्जन लगाए गए हैं ।

जानिए क्या होगा नया रूट ?
जानकारी के मताबिक हमीरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन कस्बा विधनू से पहले किसान नगर नहर से बॉये मुड़कर किसान नगर होते हुए कानपुर देहात व अपने गंतव्य को जा सकेंगे और वहीं रमईपुर से कोई भी भारी वाहन कानपुर नगर की तरफ नही आ सकेंगा ऐसे में भारी वाहन रमईपुर से वाये मुड़कर किसान नगर एवं घाटमपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे । नौबस्ता चौराहा से कोई भी भारी वाहन हमीरपुर रोड से रमईपुर, घाटमपुर हमीरपुर की तरफ नही जा सकेंगे ऐसे सभी भारी वाहन भौती से रायपुर, गजनेर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।

Read also : उत्तर प्रदेश में काले-घने बादलों का डेरा,मौसम केंद्र ने कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top