Nokia C12 Pro हुआ भारत में लॉन्च, आकर्षक लुक के साथ कम कीमत में मिले शानदार फीचर्स..

Nokia C12 Pro Launch Price India: भारत में नोकिया सी12 के बाद अब नोकिया सी12 प्रो लॉन्च हो चुका है, जो काफी कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन है।

Nokia C12 Pro Launch Price in India: एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया सी12 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की घोषणा करने के बाद इसका अगल वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नोकिया सी12 प्रो (Nokia C12 Pro) नामक एक नया फोन बजट पर लॉन्च किया है।

यह स्मार्टफोन नोकिया सी12 का एक प्रो वर्जन है, जिसे कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसका प्रो वर्जन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट, फ्रंट और बैक दोनों के लिए नाइट और पोर्ट्रेट कैमरा मोड के साथ उपलब्ध होता है। आइए इस फोन की कीमत, उपलब्धता और खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं-

Nokia C12 Pro Price and Availability in india

नोकिया सी12 प्रो के दो वेरिएंट 2GB रैम (2GB वर्चुअल रैम) + 64GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम (2GB वर्चुअल रैम) + 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध हैं। इसके बेस मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और दूसरे मॉडल की कीमत 7999 रुपये रखी गई है।

उपलब्धता की बात करें तो नोकिया सी12 प्रो रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और Nokia.com पर खरीददारी के लिए उपलब्ध होगा। इसके तीन कलर ऑप्शन्स- लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान उपलब्ध हैं।

Nokia C12 Pro Specifications

नोकिया सी12 प्रो में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.3-इंच IPS LCD और 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ डुअल सिम उपलब्ध है। ये फोन ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होगा। फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) को बूट कर सकता है और नोकिया दो साल के नियमित सुरक्षा पैच और नोकिया सी12 प्रो के लिए 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी प्रदान करता है।

इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। एचएमडी ग्लोबल ने डिवाइस के किसी अन्य स्पेसिफिकेशन का अभी तक खुलासा नहीं किया।

Read also: अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस , 154 समर्थक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *