News Jungal Media

टमाटर ही नहीं कई सब्जियों के दाम आसमान पर अदरक और हरी मिर्च भी हुआ महंगा

टमाटर के दाम देश भर में सातवें आसमान पर है। छत्तीसगढ़ में भी टमाटर लाल हुआ पड़ा है। इस बीच अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं।

News Jungal Desk :टमाटर के दाम देश भर में सातवें आसमान पर है। और छत्तीसगढ़ में भी टमाटर लाल हुआ पड़ा है। इस बीच अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। और अदरक और हरी मिर्च के भाव ने भी लोगों को चौंकाया है। अंबिकापुर के सब्जी मंडी कंपनी बाजार में अदरक दो सौ रूपए प्रति किलो की दर से थोक में बिका और फुटकर में 250, 260 रूपए प्रतिकिलो दर रहा है । वहीं, हरी मिर्च की कीमत भी सातवें आसमान पर है। और यह भी 110 रूपए थोक और 180 से 200 रूपए की फुटकर कीमत के साथ बिका है ।

अन्य सब्जियों में भिंडी, परवल, बरबट्टी, डोड़का, करेला, फूलगोभी, बैगन सहित अन्य सब्जियों का फुटकर भाव भी 65 से 70 रूपए प्रति किलो है। और ओड़ीसा, उत्तर प्रदेश, बिहार क्षेत्र में बैंगलोर में टमाटर की कीमत थोक में 130 से 140 रूपए हैं। मंगलवार को बैंगलोर से पहुंचे टमाटर का थोक भाव 105 रूपए प्रति किलो और खुदरा 130-140 रूपए रहा है ।

बारिश के कारण टमाटर की फसलें खराब होने से डिमांड और सप्लाई में बड़ा गैप आ गया है। और मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से कीमत लगातार बढ़ रहा है। सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि होने का लोगों के घरेलू बजट पर असर पड़ रहा है। जिस कारण लोगों को सब्जियों की मात्रा में कटौती करनी पड़ रही है।

Read also : राजस्थान को मिलेगी 7 जुलाई को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात,ये होगा रूट, समय और किराया 

Exit mobile version