NPS Vatsalya Scheme:अब बच्चों की भी होगी पेंशन पक्की ,आज लॉन्च हो रही है एनपीएस वात्‍सल्‍य योजना !

NPS Vatsalya Scheme: मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 के दौरान बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से इस योजना का ऐलान किया था और आज यह लॉन्च हो गया |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के पहले बजट में बच्चों के एक खास योजना का ऐलान किया गया था, जिसकी आज शुरुआत हो गयी है | जी हां हम बात कर रहे हैं एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) की, जिसे आज 18 सितंबर 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लॉन्च किया |

NPS Vatsalya Scheme

इस योजना को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) चलाएगा और इस सरकारी स्कीम में निवेश के जरिए वयस्क होने पर बच्चे के लिए एक मोटा फंड इकठ्ठा हो सकेगा | आइए जानते हैं इसके बारे में :

बजट में ऐलान… अब हो रही शुरुआत (NPS Vatsalya Launched)

मोदी 3.0 के केंद्रीय बजट 2024-25 (Budget) में NPS Vatsalya योजना का ऐलान किया गया था | केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एनपीएस वात्सल्य सब्सक्रिप्शन के लिए एक पोर्टल लॉन्च करेंगी | लॉन्चिंग के साथ ही इस स्कीम से जुड़ी हर एक डिटेल ब्रोशर के साथ जारी कर दी जाएगी |

NPS Vatsalya for Children

सरकारी नोटिफिकेशन पर गौर करें, तो सरकारी स्कीम (Govt Scheme) एनपीएस वात्सल्य योजना का सब्सक्रिप्शन लेने वाले 18 साल से कम उम्र के बच्चों को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड मिलेगा ,यानि कि अब बच्चों की पेंशन (nps vatsalya scheme benefits) पक्की होगी |

read more : SEBI Ban Anil Ambani:SEBI ने Anil Ambani पर किया बड़ा एक्शन, 25 करोड़ जुर्मना लगाकर 5 साल के लिए मार्किट से बैन

माता-पिता करेंगे अकाउंट में निवेश (NPS Vatsalya launched for kids)

वित्र मंत्रालय की ओर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली में हो रही एनपीएस वात्सल्य लॉन्च (NPS Vatsalya scheme launched today) इवेंट में वीडियो कॉन्फ्रेंस में देशभर के करीब 75 स्थानों से लोग जुड़ें |

nps vatsalya scheme benefits

बच्चों के लिए मोटा पेंशन फंड जुटाने में मददगार इस स्कीम में माता -पिता इन्वेस्ट करेंगे , जिससे लॉन्ग टर्म में उनके बच्चों के लिए बड़ा फंड तैयार किया सकेगा |

read more : GST :2000 से कम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर ढीली होगी जेब !भरना होगा GST

1000 रुपये से शुरु कर सकते हैं निवेश (NPS Vatsalya for Children)

एनपीएस वात्सल्य फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन और इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मुहैया कराती है, जिससे बच्चे के परिजन उसके नाम पर सालाना न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं | जबकि मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है यानी पेरेंट कितनी भी रकम अपने बच्चे के एनपीएस-वात्सल्य खाते में जमा कर सकेंगे |

NPS Vatsalya Scheme Eligibility

इसके बाद बच्चे के 18 साल की उम्र का होने तक माता-पिता को हर साल बच्चे के एनपीएस-वात्सल्य खाते (NPS Vatsalya Account) में ये डिपॉजिट करना होगा | मोदी सरकार (Modi Govt) की इस स्कीम को बच्चों के भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने और उन्हें फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनाने की दिशा में सरकार का एक बड़ा कदम बताया जा रहा है | 

क्या है इस स्कीम की पात्रता (NPS Vatsalya Scheme Eligibility)

इस स्कीम के तहत सभी माता-पिता और अभिभावक, चाहे वे भारतीय नागरिक हों, NRI हों या OCI, अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए NPS-वात्सल्य अकाउंट खुलवा सकते हैं औऱ उसमें निवेश शुरू कर सकते हैं | एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कीम में कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलेगा, जिससे लॉन्ग टर्म में बच्चे के लिए मोटा फंड जुटाने में मदद मिलेगी |

nps vatsalya scheme features

खास बात ये है कि एनपीएस खाता खुलवाने की तारीख से 3 साल बाद इससे आंशिक निकासी भी की की जा सकती है | बच्चे के नाम पर खुले खाते में जमा कुल रकम का 25 फीसदी हिस्सा (nps vatsalya scheme features) निकाल सकेंगे और ये उसके 18 साल का होने तक 3 बार की जा सकती है |  बच्चे के नाम पर खुले खाते में जमा कुल रकम का 25 फीसदी हिस्सा निकाल सकेंगे और ये उसके 18 साल का होने तक 3 बार की जा सकती है |

18 साल का होने पर रेगुलर NPS अकाउंट (Vatsalya Scheme)  

NPS Vatsalya योजना से जुड़ी एक-एक जानकारी को इसकी लॉन्चिंग के साथ शेयर किया गया है , लेकिन 18 साल की उम्र पूरी कर लेने वाले सदस्य लोग यानी एडल्ट चाहें तो NPS खाते में अपना निवेश जारी रख सकते हैं |

वयस्क होने पर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट आम लोगों के जैसे रेगुलर एनपीएस खातों (NPS Account) में बदल जाएगा | इस बीच 18 साल की उम्र पूरी कर लेने के बाद सदस्य 3 महीने के भीतर खाते की नए सिरे से केवाईसी करानी होगी | यहां बता दें कि वयस्क होने के बाद इच्छानुसाल अपना एनपीएस वात्सल्य खाता बंद भी कराया जा सकेगा |

read more : Ayushman Bharat: मोदी सरकार का बड़ा फैसला अब एक ही परिवार के सभी लोग बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड और ले सकते है सुविधाओं का लाभ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top