Site icon News Jungal Media

NTPC Green Energy IPO: जानिए कैसा है NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO !

NTPC Green Energy IPO

NTPC Green Energy IPO: NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के IPO का निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह आईपीओ आज यानी 19 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसमें निवेशक 22 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे।

इसमें शेयरहोल्डर्स कोटा भी है। इसकी लिस्टिंग 27 नवंबर (ntpc green energy ipo listing date) को होगी। आइए जानते हैं कि NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ में आपको पैसे लगाने चाहिए या नहीं और इसका मौजूदा जीएमपी कितना है।

पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी NTPC की सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO आज यानी 19 नवंबर (मंगलवार) को सब्सक्रिप्शन (ntpc green energy ipo subscription status) के लिए खुल गया। निवेशक इसमें 22 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे।

NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी। यह पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी होगी। इसका मतलब कि आईपीओ से मिले पैसों को कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए खर्च किया जाएगा।

read more : Britannia Share Price: Britannia कंपनी के शेयर प्राइस में आयी गिरावट, शेयर 4% नीचे गिरा !

NTPC ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की खास बातें :

NTPC ग्रीन एनर्जी का GMP (NTPC Green Energy IPO Review)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ प्राइस बैंड तय होने से पहले ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा था। लेकिन, 102 से 108 रुपये का प्राइस बैंड तय होते ही जीएमपी अचानक से धड़ाम हो गया।

यह फिलहाल 1 रुपये से भी कम पर आ गया है। ग्रे मार्केट के मौजूदा रुझानों के हिसाब से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ पर 0.70 रुपये यानी 0.65 फीसदी का मामूली लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

read more : Swiggy IPO: स्विगी का IPO आज लिस्ट होगा ,जानें निवेशकों को होगा लाभ या उठाना पड़ेगा नुकसान !

NTPC Green Energy IPO GMP Today

दरअसल, आईपीओ निवेशकों को पहले उम्मीद थी कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये के आसपास (ntpc green energy ipo price band) रहेगा। फिर चर्चा उठी कि यह 70 से 80 रुपये तक हो सकता है। इस प्राइस बैंड पर भी आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी।

लेकिन, निवेशकों को 102-108 रुपये का प्राइस बैंड काफी महंगा लग रहा है। इतने महंगे वैल्यूएशन पर निवेशकों के लिए ज्यादा मुनाफा कमाने की गुंजाइश नहीं है।

IPO पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म सैमको सिक्योरिटीज (SAMCO Securities) ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ से दूरी बनाने की सलाह दी है। उसने महंगे वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का पीई रेश्यो 147.95 है, जो आईपीओ निवेशकों के लिए निकट अवधि में मुनाफा कमाने की ज्यादा गुंजाइश नहीं छोड़ता।

हालांकि, SBI Securities और Reliance Securities ने लंबी अवधि के निवेशकों को आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

NHPC IPO ने किया था निराश (NTPC Green Energy IPO History)

हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर सेक्टर की पब्लिक कंपनी एनएचपीसी का आईपीओ 2009 में आया था। उस समय एक्सपर्ट्स का मानना​ था कि आईपीओ 20 रुपये के प्राइस बैंड के आसपास आ सकता है।

लेकिन, यह 36 रुपये के प्राइस बैंड पर आया। आईपीओ 35.25 रुपये पर लिस्ट हुआ और वहां से इसमें लगातार गिरावट (reason of ntpc green energy share drop) देखी गई। इसे अपने इश्यू प्राइस को पार करने और आईपीओ निवेशकों को मुनाफा देने में 13 साल लग गए।

read more : IGL Share Price: इंद्रप्रस्थ और महानगर गैस के शेयर में भारी गिरावट, सीएनजी के दाम बढ़ने की संभावना!

Exit mobile version