ये ट्रेन पुरी-हावड़ा और भगवान जगन्नाथ के धाम पुरी के बीच की 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी।
News Jungal Desk:– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। और ये ट्रेन पुरी-हावड़ा और भगवान जगन्नाथ के धाम पुरी के बीच की 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी। और बताया गया है कि 22895/22896 हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 20 मई से शुरू होगा।
ये रहेगा पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया
ट्रेन में दो तरह के एसी चेयर और दूसरा एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच हैं। और पुरी-हावड़ा मार्ग पर एसी चेयर कार का टिकट ₹1430 है, जिसमें खाना (मील) शुल्क के रूप में ₹328 भी शामिल है, और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के टिकट की कीमत ₹2615 है, जिसमें ₹389 खानपान (मील) शुल्क शामिल है। टिकट बुक कराते समय नो फूड ऑप्शन भी रहेगा है।
ये रहेगा पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का समय
पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 20 मई से नियमित तौर पर शुरू होगी। और इसके पुरी से चलने का समय दोपहर 1:50 बजे है और हावड़ा रात 8:30 बजे पहुंचेगी, जबकि हावड़ा से चलने का समय सुबह 6:10 है जो पुरी दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी। और आईआरसीटीसी के मुताबिक, ट्रेन सप्ताह में छह दिन यानी सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही चलेगी।
यहां-यहां होंगे ठहराव
16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन पुरी और हावड़ा के बीच सात स्टेशनों (खुदरा रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर के रोड, भद्रक, बालासोर, खड़गपुर जंक्शन, हावड़ा) के बीच रुकेगी। ट्रेवल एजेंटों के अनुसार पुरी, पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के पर्यटकों के लिए यह ट्रेन काफी लाभदायक होगी । तीर्थ यात्रा करने वाले और समुद्र तटों पर घूमने वालों के लिए भी सुविधा रहेगी।
इसके अलावा, पीएम मोदी ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। और मोदी पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, ताकि यात्रियों को भविष्य में सभी आधुनिक सुविधाएं मिल सकें।
यह भी पढ़े :- box office पर अंधाधुंध कमाई कर रही ‘The Kerala Story’, 12वें दिन भी कमा लिए इतने करोड़