माफिया का घर गिराने बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारी, इतने करोड़ है कीमत..

गोरखपुर जिले के टॉप-10 बदमाशों में शामिल विनोद उपाध्याय पर शिकंजा कसने के लिए जीडीए की टीम बुलडोजर लेकर उसका घर गिराने के लिए पहुंच चुकी है। माफिया विनोद ने नियमों की अनदेखी करके 500 वर्ग मीटर पर आलीशान मकान बनवाया है।

News Jungal Desk: फरार चल रहे 50 हजार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय का गुलरिहा के मोगलहा में स्थित आलीशान बंगला ध्वस्त होगा। बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने पर जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) ने माफिया को नोटिस भेजा था। तय समय सीमा के अंदर जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है। मौके पर जीडीए के अधिकारियों के अलावा गुलरिहा थाना पुलिस व पीएसी के साथ एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी मौजूद हैं।

नियमों की अनदेखी से बना 500 वर्ग मीटर में आलीशन बंगला

माफिया विनोद उपाध्याय ने गुलरिहा के सलेमपुर उर्फ मोगलहा में स्थित 500 वर्ग मीटर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया था। शिकायत मिलने पर 27 अप्रैल को जीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मकान में रह रहे लोगों से मानचित्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं बताया, जिसके बाद जीडीए के अधिकारियों ने वाद दायर करते हुए 12 मई तक कार्यालय में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के लिए माफिया को नोटिस दिया था लेकिन वह प्रस्तुत नहीं हो सका।

बंगले की कीमत 5 करोड़

जीडीए के अधिकारियों ने अवैध तरीके से बना माफिया विनोद उपाध्याय के घर की अच्छी तरह जांच की। बताया जा रहा है कि करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से उसका यह मकान बना हुआ है। सलेमपुर मोगलहा के अलावा शाहपुर व गोरखनाथ के धर्मशाला बाजार में भी माफिया का ठिकाना चिन्हित है जिसके बारे में नगर निगम व जीडीए की टीम अभी जानकारी जुटा रही है।

Read also: गुजरात: दरगाह हटाने का नोटिस देने पर भड़की हिंसा,उपद्रवियों ने वाहनों में लगाई आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *