ब्रिगेडियर और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों की वर्दी होगी एक जैसी

भारतीय सेना ने मूल कैडर और नियुक्ति के बावजूद ब्रिगेडियर और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों के लिए एक समान वर्दी अपनाने का फैसला लिया है। हाल ही में संपन्न सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

News Jungal Desk: भारतीय सेना ने मूल कैडर और नियुक्ति के बावजूद ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों के लिए एक समान वर्दी अपनाने का फैसला लिया है। हाल ही में संपन्न सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और ऊपर) के वरिष्ठ अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब मानकीकृत और सामान्य ही होंगे। इसके अलावा ध्वज-रैंक के अधिकारी अब कोई डोरी नहीं पहनेंगे।

1 अगस्त से प्रभावी होंगे बदलाव

ये सभी बदलाव इस साल 1 अगस्त से लागू होंगे। जबकि भारतीय सेना के कर्नल और नीचे के रैंक के अधिकारियों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी में कोई बदलाव नहीं होगा।

Read also: Mumbai Indians को ipl के बीच में लगा झटका, Jofra Archer लौटेंगे घर, रिप्‍लेसमेंट की हुई घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *