News Jungal Media

Ola Electric की हवा निकाल दी Fujiyama ने , एक साथ लॉन्च की 5 ई-स्कूटर,जाने कीमत

फुजियामा ने पूरी तैयारी के साथ भारतीय बाजार में अपनी शुरूआत की है. कंपनी बाजार में कम स्पीड वाली किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार रही है.

News jungal Desk : भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है. दोपहिया वाहनों में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बाजार में डिमांड को देखते हुए नई -नई कंपनियां प्रवेश कर रही हैं. हाल ही में जापानी की इलेक्ट्रिक स्कूटी निर्माता फुजियामा (Fujiyama) ने भारत में एक साथ 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है.

कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को हाई स्पीड और लो स्पीड कैटेगरी में पेश किया है. लो-स्पीड मॉडल में चार ई-स्कूटर – स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर मॉडल शामिल हैं. वहीं हाई-स्पीड रेंज में एक मॉडल ओजोन+ शामिल है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 49,499 रुपये से शुरू होकर 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

शानदार है रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर में पॉवर एफिसिएंट इलेक्ट्रिक मोटर और हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है . इन्हें चार्ज करने में केवल 2-3 यूनिट बिजली ही लगती है, वहीं इनकी रेंज 140 किलोमीटर से भी ज्यादा है. कंपनी के मुताबिक,इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इस्तेमाल किए गए मोटर को काफी कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ेगी।फुजियामा इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ पहली तीन सर्विस मुफ्त दे रही है। जिसके बाद स्कूटर की सर्विसिंग का खर्च 249 रुपये आएगा।

यह भी पढ़े : ये 4 फूल महका सकते हैं आपका जीवन, घर में लगाने से मिलेंगे शुभ परिणाम

Exit mobile version