Site icon News Jungal Media

OLA Roadster :लॉन्च हो गयी OLA की पहली Electric bike मात्र 74999 रुपये में

Ola new bike launch 2024

OLA Roadster :ओला की जिस बाइक (roadster electric bike) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | कंपनी ने उस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है | लॉन्चिंग के वक्त कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल भी मौजूद रहे |

देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है | स्वतंत्रता दिवस के दिन ऑटो सेक्टर में कई नई बाइक और कारों की लॉन्चिंग हो रही है | इन्हीं नए वाहनों की लॉन्चिंग की लिस्ट में ओला की इलेक्ट्रिक बाइक (Ola roadster electric bike launch date in India) का नाम भी शामिल है |

ओला के अपने तय समय के मुताबिक अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है | ओला ने सबसे पहले रोडस्टर सीरीज की बाइक मार्केट (Ola new bike launch 2024) में उतारी हैं |

ओला की नई इलेक्ट्रिक बाइक (Ola electric bike new launch) की लॉन्चिंग के समय कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल और इस बाइक की डिजाइनर रामकृपा अनंतन मौजूद रहीं | भाविश अग्रवाल ने लॉन्चिंग के वक्त इस रोडस्टर सीरीज की बाइक को अपनी पसंदीदा बाइक बताया |

Read More : Royal Enfield Guerrilla 450 : Royal Enfield ने 2.39 लाख रुपये में लॉन्च की नई Guerrilla 450 बाइक, पावर और फीचर्स देखें

किस कीमत के साथ आई इलेक्ट्रिक बाइक? (OLA Roadster Price)

ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के तीन मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है | इस पहली सीरीज में रोडस्टर X, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल है |

इसमें रोडस्टर X की एक्स-शोरूम प्राइस 74,999 रुपये (Ola roadster price in india) है | वहीं रोडस्टर की कीमत 1,04,999 रुपये है और रोडस्टर प्रो की एक्स-शोरूम प्राइस 1,99,999 रुपये रखी गई है |

Read More : Ola Electric Bike के साथ नज़र आये भाविश अग्रवाल, 15 अगस्त को होगी लॉन्च!

Roadster Bike Battery Options

ओला रोडस्टर X में बैटरी पैक के तीन ऑप्शन दिए जा रहे हैं | इस बाइक में 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिल (Roadster bike battery options india) रहा है |

ओला का दावा है कि ये बाइक 124 kmph की टॉप-स्पीड (Ola Roadster top speed) देगी | वहीं इस बाइक के 4.5 kWh के बैटरी पैक से 200 किलोमीटर की रेंज मिलेगी |

Ola Roadster Battery Specifications

ओला रोडस्टर में 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन (ola roadster battery capacity) दिया गया है | ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 248 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है |

केवल 2 सेकंड में ही ये बाइक 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है | इस बाइक में 6.8-इंच की TFT टचस्क्रीन दी गई है |

Ola Roadster Pro (Ola Roadster Pro Bike Mileage)

ओला की इलेक्ट्रिक बाइक का टॉप वेरिएंट रोडस्टर प्रो है | इस बाइक में 16 kWh का बैटरी पैक लगा है |

इस वेरिएंट की बाइक सिंगल चार्जिंग में 579 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जो कि IDC सर्टिफाइड है | रोडस्टर प्रो में 10-इंच की TFT टचस्क्रीन दी गई है | इस बाइक में 2-चैनल स्विचेबल ABS सिस्टम भी लगा है |

Read More :  Tata Curvv EV: घर ले आईये देश की पहली कूपे-स्टाइल एसयूवी कर्व ईवी ! बुकिंग हो गई चालू

Exit mobile version