
भारत की मेजबानी की दावेदारी और अनुमानित खर्च
भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। पिछले साल अक्तूबर में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय (Olympics 2036) भारत को खर्च करने पड़ सकते हैं 64 हजार करोड़ रुपय ओलंपिक समिति (आईओसी) को एक आशय पत्र भेजकर अपनी रुचि व्यक्त की थी। अब सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि भारत को यह मेजबानी मिलती है, तो उसे 34,700 करोड़ रुपये से 64,000 करोड़ रुपये तक का खर्च उठाना पड़ सकता है। यह बजट पेरिस ओलंपिक 2024 (32,765 करोड़ रुपये) से ज्यादा होगा।
गुजरात सहित कई शहरों में आयोजन की योजना
गांधीनगर में हाल ही में एक उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें ‘समीक्षा बैठक – अहमदाबाद 2036 के लिए तैयारी’ शीर्षक के तहत विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अंतिम ब्लूप्रिंट में गुजरात के दो शहरों के अलावा भोपाल, गोवा, मुंबई और पुणे में भी खेलों के आयोजन की संभावना जताई गई है।(Olympics 2036)
आईओसी की नई अध्यक्ष का बयान
आईओसी की नव नियुक्त अध्यक्ष किर्स्टी कोवेंट्री से जब भारत की दावेदारी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में भविष्य के मेजबान के चयन को लेकर अपने विचार साझा करेंगी। जब उनसे यह पूछा गया कि मौजूदा अध्यक्ष थॉमस बाक के 23 जून को पद छोड़ने से पहले क्या भारत की दावेदारी को त्वरित वार्ता में बदला जा सकता है, तो उन्होंने कहा, “यह एक प्रक्रिया है, जो जारी है और यह अगले कुछ महीनों तक चलती रहेगी।”
कई देशों ने दिखाई ओलंपिक मेजबानी में रुचि
2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत के अलावा कतर, सऊदी अरब समेत 10 से अधिक देशों ने रुचि जताई है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने या किन अन्य देशों ने आधिकारिक रूप से मेजबानी के लिए आवेदन किया है। भारत ने अपना आशय पत्र प्रस्तुत कर चुनाव प्रक्रिया में अनौपचारिक वार्ता से आगे बढ़ते हुए सतत वार्ता चरण तक पहुंच बना ली है।(Olympics 2036)
ओलंपिक मेजबान चयन प्रक्रिया
इस चरण में आईओसी संभावित मेजबान देशों की खेल संबंधी परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करती है। इसके बाद ‘लक्षित संवाद’ चरण शुरू होगा, जिसमें एक औपचारिक बोली प्रस्तुत करनी होगी। इस बोली का मूल्यांकन आईओसी के भविष्य के मेजबान आयोग द्वारा किया जाएगा, और अंततः यह प्रक्रिया मेजबान देश के चयन के साथ संपन्न होगी।
इसे भी पढ़े : DSLR Camera: DSLR जैसी फोटोग्राफी वाले शानदार स्मार्टफोन
2026 तक आ सकता है फैसला
2036 ओलंपिक के मेजबान देश का चयन 2026 से पहले किए जाने की संभावना नहीं है। इस दौरान आईओसी सभी संभावित मेजबानों की दावेदारी की बारीकी से जांच करेगा और फिर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।