News Jungal Media

box office पर एक साथ भिड़ेंगी OMG 2, Animal और ‘Gadar 2 ‘, होगी इस साल की सबसे बड़ी टक्कर

अक्षय कुमार ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में ‘गदर 2’ से भिड़ेगी। जबकि OMG 2 पहले ओटीटी पर रिलीज होनी थी। 11 अगस्त को ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी रिलीज होगी। आखिर कौन, किस पर पड़ेगा भारी?

News Jungal Desk:– सिनेमाघरों मे अगस्त के दूसरे हफ्ते में box office पर इस साल का सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिलने वाला है। दरअसल 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘Gadar 2’ रिलीज हो रही है।

Akshay Kumar और फिल्म की टीम ने शुक्रवार 9 जून को ट्विटर पर OMG 2 का नया पोस्टर शेयर किया

OMG- Oh My God में पहले अक्षय कुमार, भगवान कृष्ण बने थे और परेश रावल उनके भक्त के रोल में दिखे। लेकिन दूसरे पार्ट में अब परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी हैं। वहीं Akshay Kumar इस बार भगवान शिव के रोल में हैं। OMG 2 में ‘रामायण’ फेम Arun Govil, भगवान राम के रोल में नजर आएंगे। इसमें यामी गौतम भी हैं।

वहीं Ranbir Kapoor और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ भी 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मालूम हो कि पहले से 11 अगस्त को सिर्फ ‘गदर 2’ की रिलीज कन्फर्म थी। लेकिन अब ‘ओएमजी 2’ और ‘एनिमल’ भी उसी दिन रिलीज को तैयार हैं। अब तक ऐसा होता आया था कि कोई भी बड़ी फिल्म box office पर एक दिन टकराने से बचती थीं। बहुत ऐसे मौके रहे हैं, जब इस वजह से कई फिल्मों की रिलीज में फेरबदल हुआ।

हालांकि कई ऐसे भी मौके रहे, जब एक साथ बड़ी फिल्में box office पर टकराईं। लेकिन इनमें से एक चली तो दूसरी औसत या फिसड्डी रही। अब ऐसा लंबे अरसे में पहली बार हो रहा है, जब एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में आपस में टकराएंगी।

करीब 22 साल पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो साथ में आमिर खान स्टारर ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। बेशक दोनों ही फिल्में भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक फिल्में मानी जाती हैं, लेकिन कमाई और रिकॉर्ड के मामले में ‘गदर’ ने ‘लगान’ को पछाड़ दिया था। ‘लगान’ को हिंदी सिनेमा की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक माना जाता है। अब देखना यह होगा कि 11 अगस्त को ‘ओएमजी 2’, ‘एनिमल‘ और ‘Gadar 2’ में से किसका पलड़ा भारी रहेगा और कौन कितनी कमाई करेगा।

Read also: Uttar Pradesh के 7 साल के Rudra Kapoor ने तैराकी में रचा इतिहास,जानें कैसे

Exit mobile version