Site icon News Jungal Media

राहुल गांधी द्वारा नेशनल हेराल्ड की कमाई पूछे जाने पर हिमंता ने कहा- कोर्ट में मिलेंगे

राहुल गांधी ने शनिवार को ‘ADANI’ लिखा हुआ एक फोटो ट्वीट किया, जिसके बाद से ही राजनीति गरम हो गई है. इस तस्वीर पर अडानी नाम से जोड़ते हुए कुछ नाम भी लिखे हैं, जो पूर्व कांग्रेसी नेता रहे हैं. फोटो पर गुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंता और अनिल का नाम लिखा हुआ था. अब इस पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए राहुल के लिए लिखा, ‘अब हम कोर्ट में ही मिलेंगे.’

News Jungal Desk: पिछले कई दिनों से राहुल गांधी अडानी मुद्दे को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. आज यानी शनिवार को उन्होंने ‘ADANI’ लिखा हुआ एक फोटो ट्वीट किया, जिसके बाद राजनीति गरम हो गई. इस तस्वीर पर अडानी नाम से जोड़ते हुए कुछ नाम भी लिखे हैं, जो पूर्व कांग्रेसी नेता रहे हैं. फोटो पर गुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंता और अनिल लिखा हुआ था. अब इस पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए राहुल के लिए लिखा, ‘अब हम कोर्ट में ही मिलेंगे.’

दरअसल, राहुल गांधी मोदी सरनेम मामले में सजा होने के बाद अपनी संसद सदस्यता खो चुके हैं. वह गौतम अडानी को लेकर बीजेपी को कई दिनों से घेर रहे हैं. इस बार उन्होंने गौतम अडानी पर जो ट्वीट किया उसमें पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी, हिमंता बिस्वा सरमा और अनिल एंटनी पर सीधा निशाना साधा गया है. राहुल गांधी द्वारा जो फोटो शेयर किया उस पर गुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंता और अनिल लिखा हुआ था. राहुल गांधी ने ये फोटो ट्वीट कर लिखा था, “सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाया करते हैं. सवाल वही है – अडानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रूपये बेनामी पैसे किसके हैं?

हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल को लिखा जवाब
राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई फोटो में अपना नाम देखने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने भी इसका फौरन जवाब दिया है. हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों की कमाई को कहां पर छुपाया है. और आपने कैसे कई बार ओतावियो क्वात्रोची को भारतीय कानून के शिकंजे से हमेशा बचाया. अब हम कोर्ट में ही मिलेंगे.’

Read also: बटलर और यशस्‍वी की आंधी में उड़ा दिल्‍ली, IPL में दिल्ली की लगातार तीसरी हार

Exit mobile version