सीमा हैदर को टिकट देने पर बोले अठावले- ‘अगर टिकट दिया तो..’

Seema Haider controversy: सीमा हैदर इस समय ग्रेटर नोएडा में नए पति सचिन मीणा के साथ उनके घर पर अपने चार बच्‍चों सहित रह रही हैं. वो नेपाल के रास्‍ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई थी.

News Jungal Desk: अवैध तरीके से अपने प्‍यार के खातिर पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर क्‍या भारतीय राजनीति में कदम रखने वाली हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि सीमा हैदर केंद्रीय मंत्री रामदास उठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में जल्दी ही शामिल हो सकती हैं. इस मामले में अब उठावले की तरफ से बयान जारी किया गया है. संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि सीमा को उनकी पार्टी का नहीं बल्कि पाकिस्‍तान का टिकट जारी किया जाएगा.

रामदास उठावले ने कहा, ‘हमारी पार्टी का सीमा हैदर से कोई भी लेनादेना नहीं है. वो पाकिस्‍तान से भारत आई है. उन्‍हें हमारी पार्टी का टिकट दिए जाने का सवाल ही कभी पैदा नहीं होता. अगर उन्‍हें कोई टिकट देना ही है तो भारत से पाकिस्‍तान का टिकट दिया जाएगा लेकिन पार्टी का टिकट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उनकी पहचान सचिन से हो गई है. वो पाकिस्‍तान से इतने बच्‍चों को लेकर आ गई है. मुझे लगता है कि सुरक्षा एजेंसिया इसकी जांच में लगी हुई हैं. सचिन मीणा के पड़ोस के गांव में रहने वाले हमारे किसी कार्यकर्ता ने मुझे बिना पूछे सीमा हैदर को लेकर इस तरह का स्‍टेटमेंट जारी कर दिया है.’

क्‍या फिल्‍मों में दिखेगी सीमा?
रामदास उठावले ने सीमा के फिल्‍मों में काम करने के कयासों पर भी अपना पक्ष रखा. उन्‍होंने कहा, ‘सीमा हैदर पर अभी जांच चल रही है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कोई भी प्रोड्यूसर डायरेक्टर उनको फिल्म में कैसे ले सकता है. जब तक जांच पूरी नहीं होती है, तब फिल्मों में काम देना है कि नहीं देना, यह उन लोगों को सोचना चाहिए. फिल्म में लेना है कि नहीं लेना है, काम करना है कि नहीं करना है, यह वह अपना देखें लेकिन पार्टी में हम नहीं लेंगे, यह तय है. जो भारत का नागरिक ही नहीं है उसको हम कैसे पार्टी लेंगे. हां अगर उसको टिकट चाहिए तो मैं पाकिस्तान का टिकट जरूर दे सकता हूं, जाने के लिए।’

Read also: आगरा में बड़ी घटना: 300 साल पुरानी हवेली गिरने से हुई एक बच्ची समेत 2 की मौत, कई लोग मलबे में फसे, बचाव कार्य जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *