बिलासपुर के एक OYO होटल में रहने के लिए गए दो दोस्तों को वहां के कर्मचारियों ने कथित तौर पर पीट दिया. पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि रिफंड मांगने पर उन दोनों को कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा ।
News Jungal desk : बिलासपुर के एक OYO होटल में रहने के लिए गए दो दोस्तों को वहां के कर्मचारियों ने कथित तौर पर पीटा और पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि रिफंड मांगने पर उन दोनों को कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा था । संदीप कुमार और विकान नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई है । और पीड़ितों की शिकायत के मुताबिक यह घटना बीते 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ‘हैप्पी स्टे ओयो होटल’ में हुई है ।
पुलिस के मुताबिक रात 9 बजे संदीप और विकास ने चेक-इन किया और इस दौरान रात को साढ़े ग्यारह बजे बिजली कट गई थी । शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि जब रात एक बजे तक बिजली नहीं आई तो संदीप ने होटल के कर्मचारियों से संपर्क किया तो कर्मचारियों ने उनसे कहा कि सुबह तक बिजली नहीं आएगी । और पीड़ित ने बताया,’ इस दौरान हम दोनों ने पैसे वापस करने की मांग करी जिसके बाद बहस शुरू हो गई थी । और OYO कर्मचारियों ने हमें पीटा और हमें कमरे में बंद कर दिया था ।
पीड़ितों ने बताया, ‘बाद में तीन कर्मचारी (सोनू, मोनू और राहुल) हमें जबरदस्ती बंदूक की नोंक पर एक सुनसान जगह पर ले गए थे । और हमें फिर से पीटा. इसके बाद वे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए. थे । बिलासपुर थाना के एसएचओ राहुल देव ने बताया कि हमने आरोपियों की पहचान कर लिया है । और वे फरार हैं । उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
वहीं हरियाणा के नूंह में एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दिया है । और जिससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है । और पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि होडल-नूंह मार्ग पर उजीना गांव के पास हुई इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं । मृतकों में दो की पहचान घसेरा गांव निवासी हाजरा (50) और मुस्तकीम (23) के रूप में हुई है. नूंह सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक सतबीर सिंह ने कहा कि तीसरे पीड़ित की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके से फरार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।
Read also : अमरनाथ यात्रा होगी आसान भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पैदल नहीं चलना पड़ेगा