Site icon News Jungal Media

‘यूपी के भाजपा नेता से रजिस्टर्ड डाक से मांगी ‘एक करोड़ रंगदारी

ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बातचीत करते हुए बताया कि ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष जी को एक धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमे रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

  News Jungal desk : जनपद कासगंज में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष को रजिस्टर्ड डाक से उनके नदरई गेट स्थित आवास पर पत्र भेजा गया है । और इस धमकी भरे पत्र मिलने के मामले में अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को अवगत कराते हुए पत्र में नामजद दो आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली सदर में तहरीर दिया है । और पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दिया है ।

भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कोतवाली सदर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गत 28 फरवरी 2023 को उनके कार्यालय पर रजिस्ट्री डाक से प्रेषक हैदर अली सिढ़पुरा, मोबाइल नंबर 7217696983 से एक पत्र मिला है । इस पत्र को उन्होंने 01 मार्च की शाम 4 बजे खोलकर देखा है ।

भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप 
वहीं ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनी कांत माहेश्वरी को धमकी भरे पत्र भेजे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है । और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी आक्रोश व्यक्त करा है । और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करी है ।


पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष जी को एक धमकी भरा पत्र मिला है । जिसमे रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

Read also : यूपीपीसीएस 2023 का नोटिफिकेशन जारी,175 पदों पर होगी बहाली

Exit mobile version