उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को दो अलग अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई । एक युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत हो गई तो दूसरा ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

News jungal desk: मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन और दूसरे युवक की ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। इसके साथ ही एक युवक की बहन व भांजा भी हादसे में घायल हो गए।
नई मंडी के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सावेद अपनी बहन शबनम और भांजे भूरा(10) के साथ बाइक पर सवार होकर बागोवाली चौराहे पर जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में सावेद की मौत हो गई। शबनम और भूरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर, सरवट फाटक के पास जसवंतपुरी सिविल लाइन निवासी सुधांशु ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनो शव पोस्ट करने के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
Read also: जलती चिता से अचानक बरसने लगे 500-500 रुपए के नोट…! मचा हड़कंप