Site icon News Jungal Media

OPPO K12x 5G Review: 12999 में लॉन्‍च हुआ ओप्पो का दमदार मजबूती वाला फोन!

OPPO K12x 5G Review

OPPO K12x 5G Review: ओप्पो का यह फोन काफी मजबूत है | इसे MIL-STD-810H सर्टिफ‍िकेशन भी मिला है। दावा है कि ओप्पो का यह नया फोन खतरनाक गर्मी, मॉइश्‍चर और शॉक भी झेल सकता है।

ओप्पो ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन OPPO K12x 5G 2024, 29 जुलाई (OPPO k12x 5g launch date in india) को लॉन्‍च कर दिया है। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसे मिला MIL-STD-810H सर्टिफ‍िकेशन है। दावा है कि यह फोन खतरनाक गर्मी, मॉइश्‍चर और शॉक भी आसानी से झेल सकता है।

यह फोन मुश्किल मौसम को भी आसानी के साथ बर्दाश्त कर सकता है। फोन को आईपी54 रेटिंग की मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचा रहता है। OPPO K12x 5G में 8जीबी तक रैम दी गई है। इसमें 32 एमपी कैमरा और 5 हजार एमएएच की बैटरी जैसी खूबियाँ दी गई हैं। 

OPPO K12x 5G Price in india

इस फोन को ब्रीज ब्‍लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर्स में भारतीय बाज़ार में उतारा गया है। इसकी कीमत 12999 रुपये (Oppo K12x 5G price) से शुरू होती है, जोकि इसके बेस मॉडल 6GB + 128GB के दाम हैं। OPPO K12x 5G के 8GB और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है। फोन की सेल 2 अगस्‍त से Flipkart और ओप्पो इं‍ड‍िया की वेबसाइट पर होगी। 

OPPO K12x 5G Specifications 

Features की बात करें तो OPPO K12x 5G में 6.67 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले (OPPO k12x 5g display) आता है, जोकि 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में पीक ब्राइटनैस 1000 निट्स की मिलती है। इसका टच स्‍क्रीन गीली उंगलियों से चलाने पर भी काम करता है। 

OPPO K12x 5G में मीडियाटेक का Dimensity 6300 processor दिया गया है। जिसके साथ आपको माली-G57 जीपीयू मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्‍टोरेज उपलब्ध है | यह फोन 8 जीबी तक वर्चुअल रैम एक्‍सपेंशन को भी सपोर्ट करता है। स्‍टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलने वाले OPPO K12x 5G 2024 में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एक 2एमपी का पोर्ट्रेट सेंसर भी इस फोन में दिया गया है। फ्रंट में इसमें आपको 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है।

Other Specs

OPPO K12x 5G में 5000 Mah की बैटरी मिलती है, जोकि 45 वॉट सुपरवूक फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अन्‍य खूबियों में Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, USB Type-C शामिल है। डिवाइस (OPPO k12x 5g weight) का वजन 186 ग्राम है।

Oppo K12x 5G के antutu score की बात करें तो इसका स्कोर 4,20,000 (420K+) तक आता है | तो अगर बात की जाये कि आपको यह फोन लेना चाहिए या नहीं, तो यह फ़ोन (OPPO K12x 5G Review) बेहद मजबूत और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है | यदि आप 15000 से कम कीमत में एक अच्छे डिज़ाइन और मजबूती वाला फोन अच्छे कैमरे के साथ लेना चाहते है तो आप यह फोन ले सकते है |

ये भी पढ़े: Amazon Prime Day 2024 : 20 से 21 जुलाई तक चलेगी अमेज़न सेल, मोबाइल, लैपटॉप सहित और आइटम्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Exit mobile version