OTT Release : OTT पर आयी इस फिल्म का टीजर हुआ था श्मशान घाट पर रिलीज, लोगो के उड़ गये थे होश !

OTT Release : हॉरर फिल्में तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन साउथ में भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें हॉरर का तड़का बराबर डाला गया है। एक ऐसी ही फिल्म जो लगभग तीन महीने पहले रिलीज हुई थी। उसका टीजर श्मशान घाट पर दिखाया गया था। इस फिल्म को देखकर लोगों की रूह कांप उठी थी। इसे आप ओटीटी (OTT release movies) पर भी देख सकते हैं।

OTT Release

जानिए कहां ?आपने ऐसी कई फिल्में देखी होंगी, जो डराने के साथ-साथ आपको सोचने पर भी मजबूर कर देती हैं। हॉरर फिल्मों के लिए लोग ज्यादातर हॉलीवुड को ही चुनते हैं। उनका मानना होता है कि ये फिल्में ज्यादा डर पैदा करती हैं और इन्हें देखकर ही हॉरर (Latest Hindi Horror Movies)का असली मजा आता है |

लेकिन कुछ सालों से हिंदी सिनेमा में भी कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखने से लोग थर-थर कांपने लगते हैं। ऐसी ही एक फिल्म साउथ इंडस्ट्री में भी बनी, जिसके बारे में कई ऐसी बातें हैं जो आपको डरा देंगी। फिल्म थी ‘गीतांजलि मल्ली वचिंडी'(Geethanjali Malli Vachindi hit or Flop)।

New OTT Releases This Month (May’24) :

इसे रिलीज हुए बस दो महीने ही हुए हैं और अब तो ये ओटीटी (OTT Release) पर भी आ गई है। फिल्म के बारे में हम आपको सबकुछ बताने वाले हैं।’गीतांजलि मल्ली वाचिन्डी’ एक फिल्म क्रू की कहानी है जो एक फिल्म की शूटिंग के लिए एक भूत वाली हवेली में जाता है।

ott release 2024

हालांकि, उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि हवेली में गहरे रहस्य हैं, जिसमें भुतिया ताकतें काम कर रही हैं। जैसे-जैसे भयानक घटनाएं सामने आती हैं, जो उनकी फिल्म (Horror movies 2024 hindi) की कहानी को आगे बढ़ाती हैं।

पूरा ग्रुप खुद को खतरे में फंसा हुआ पाता है और फिल्म(OTT release this week Telugu) में दिखाया गया है कि वे खुद को कैसे इस सिचुएशन से बाहर निकालते हैं।

फिल्म का टीजर श्मशान में किया गया रिलीज (Ott release 2024)

इस फिल्म के बारे में हम आपको कुछ खास बातें बताते हैं, जैसा कि हमने वादा किया था। फिल्म को 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था और बॉक्स ऑफिस पर गीतांजलि मल्ली वाचिन्डी’ 10करोड़ (geethanjali malli vachindi box office collection) की कमाई की थी। इसे डायरेक्टर शिवा तुरलापति ने निर्देशित किया है।

 OTT release this week Telugu

फिल्म के बारें में खास बात ये है कि इसका टीजर श्मशान घाट पर दिखाया गया था। लोग डर के मारे वहां से भाग गए थे और कुछ तो रातभर सो नहीं पाए।

‘गीतांजलि मल्ली वचिंडी’ की कास्ट (Geethanjali Malli Vachindi OTT Release)

नए फिल्ममेकर शिवा तुरलापति (Shiva Thurlapati News) की इस फिल्म में अंजलि, राहुल माधव, श्रीनिवास रेड्डी, सत्यम राजेश, सुनील, शकालाका शंकर और अली जैसे कलाकार हैं।

New OTT releases Hindi

सीक्वल इसके पहले पार्ट से अंजलि और श्रीनिवास रेड्डी (srinivasa reddy) को फिर से एक साथ लेकर आता है। इसके अलावा अंजलि सेन स्टारर एक्शन से भरपूर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ में भी नजर आएंगी।

कब और कहां देख सकते हैं फिल्म ?(ott release this week hindi)

साउथ एक्ट्रेस अंजलि की फिल्म ‘गीतांजलि मल्ली वचिंडी’(geethanjali malli vachindi (2024)) एक हॉरर-कॉमेडी है जो 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ,यह फिल्म अंजलि की 2014 की हिट ‘गीतांजलि’ का अगला पार्ट है, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नंदी पुरस्कार सहित खूब तारीफें मिली थीं।

ott release this week india

हाल ही में, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैनल अहा वीडियोज (aha – OTT | Movies, Webseries) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खबर शेयर करते हुए बताया था कि ये 8 मई को ओटीटी पर रिलीज हो रही है और आप इसे अहा चैनल में देख सकते हैं।

read more : Panchayat Season 3 Review:आ गया पंचायत का नया सीजन, और भी धमाल मचाते दिखे कलाकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top