Site icon News Jungal Media

औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में हाहाकार, 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत, मृतकों में 2 नवजात

महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित एक सरकारी अस्पताल में बीते 24 घंटे के दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों में 2 नवजात बच्चे भी शामिल हैं.

 News jungal desk :- महाराष्ट्र के नांदेड़ के बाद अब औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में मरीजों की मौत की खबर आ रही है । और प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां बीते 24 घंटे के दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों में 2 नवजात बच्चे भी शामिल हैं।

इससे पहले यहां नांदेड़ जिले के सरकारी अस्पताल में बीते 36 घंटों में 31 मरीजों की मौत की खबर से हंगामा मच गया । सोमवार रात यहां 24 घंटों के दौरान 12 नवजातों सहित 24 मरीजों की मौत की खबर आई थी । इसके बाद प्रसानिक अमला तुरंत हरकत में आ गया था और अस्पताल के हालात का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजी गई थी । और हालांकि इस बीच अगले 12 घंटों में 4 बच्चों सहित 7 और मरीजों की मौत हो गई है ।

इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने राज्य की शिंदे सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर दावा करते हुए लिखा है । और ‘मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. क्योंकि कल से अस्पताल में सात और मरीजों की मौत हो गई है. कल से सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दुर्भाग्यवश 7 और मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. राज्य सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए ।

वहीं इसे लेकर महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुसरिफ ने कहा, ’24 घंटे में 24 लोगो की मौत हुई है. हमने मेडिकल कमिश्नर को भेजा है. पूरे मामले की जांच होगी. मैं खुद कर नांदेड़ जा रहा हूं. पूरे मामले का जायजा खुद लूंगा और जो भी हमारी खामियां हैं उसे हम पूरी करेंगे.’

बता दें कि मरीजों की मौत पर नांदेड़ स्थित डॉक्टर शंकरराव चव्हाण अस्पताल के डीन डॉ. वाकोडे ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 12 शिशुओं और 12 व्यस्कों की मौत हुई है. 12 व्यस्कों की मौत सांप के काटने, फॉस्फोरस विषाक्तता आदि जैसी विभिन्न बीमारियों के कारण हुई. उधर इस मामले की जांच के लिए सोमवार को गठित तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति मंगलवार को जांच के लिए अस्पताल पहुंच चुकी है ।

Read also :- उन्नाव : गरीब छात्रों के लिए नि:शुल्क सुविधा, बच्चों के लिए लगती है गुरुजी क्लासेस

Exit mobile version